बॉलीवुड का सबसे मुह्फंट और सनकी अभिनेता कौन था जिसने अपने डायलॉग से असल जिंदगी में भी कर दिया था सबको चित्त ?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े से बड़ा अभिनेता है जिन्होंने अपने दम पर काफी सफलताएं हासिल की है। 

Image result for actor raaj kumar

लेकिन कुछ अभिनेता होते हैं जिनको अपनी सफलता पर घमंडी हो जाता है और कुछ अभिनेता होते हैं जो सनकी टाइप के होते हैं जिन को  झेलना काफी मुश्किल होता है उन्हीं में से एक थे राजकुमार। 

Image result for actor raaj kumar

राजकुमार अपने दौर की वह एक्टर थे जिन्हें फिल्मों में अपनी रोबीली  आवाज और दमदार डायलॉग  के अलावा उनके तुनक मिजाजी के लिए भी जाना जाता था विलेन पर हावी रहने वाले राजकुमार अपने साथी कलाकारों को कई बार अपनी बातों से लाजवाब कर देते थे  आज हम  बॉलीवुड एक्ट्रेस में से जो असल जिंदगी में भी मजाककिया स्पष्ट और हाजिर जवाबी थे    बिना लाग लपेट अपनी बात कहने वाले फिर चाहे सामने गोविंदा हो या धर्मेंद्र उनके साथ काम करने वाले एक्ट्रेस भी उनको इस अंदाज में जानते थे। 

Image result for actor raaj kumar

आज हम आपकी उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से बताते हैं। 

Image result for actor raaj kumar

1. जंजीर ने अमिताभ बच्चन को रातों रात स्टार बना दिया लेकिन अमिताभ बच्चन डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की पहली पसंद नहीं थे प्रकाश मेहरा राजकुमार को फिल्म में लेना चाहते थे स्क्रिप्ट लेकर राजकुमार के पास पहुंचे उन्हें अपनी मंशा बधाई लेकिन राजकुमार ने एक जवाब में उनका मुंह बंद कर दिया राजकुमार ने कहा तुम्हारे पास से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है हम फिल्म तो दूर तुम्हारे साथ 1 मिनट और खड़ा होना बर्दाश्त नहीं कर सकते। 

Image result for rajkumar or dhrmendr

 2. राजकुमार की कुछ मजेदार  आदते भी थी वह अपने साथी   कलाकारों को उनके असली नाम से नहीं बुलाते थे जैसे धर्मेंद्र को जितेंद्र और जितेंद्र  को धर्मेंद्र कहते थे एक बार किसी ने उनसे पूछा कि राजकुमार आप ऐसा क्यों करते हैं इस पर राजकुमार ने कहा राजेंद्र या धर्मेंद्र या जितेंद्र या बंदर क्या फर्क पड़ता है राजकुमार के लिए सब बराबर है।

Image result for rajkumar or jinat aman

3. राजकुमार   के किस्सों   में ना सिर्फ एक्टर्स बल्कि उस दौर की मशहूर  एक्ट्रेसेस  भी शामिल है ऐसा ही एक मजेदार वाक्य जीनत अमान के साथ हुआ वह भी तब जब वो टॉप एक्ट्रेस की कैटेगरी में शामिल हो चुकी थी एक फंक्शन में राजकुमार जीनत अमान से मिले और देखते ही कहा जानी शक्ल सूरत से तो माशाअल्लाह लगती हो फिल्मों में ट्राई क्यों नहीं करती जीनत अमान ने इसके जवाब में क्या कहा कि आज तक पता नहीं चला। 

Image result for govinda aur rajkumar

 4. गोविंदा और राजकुमार का भी एक मजेदार किस्सा है दोनों फिल्म जंगबाज के सेट पर थे शूटिंग चल रही थी गोविंदा घर से जो शर्ट पहन के आए थे उसे देखते ही राजकुमार उनकी तारीफ करने लगे  गोविंदा ने उनसे कहा की सर  अगर आपको यह शर्ट इतनी पसंद आ रही है तो आप इसे रख लीजिए राजकुमार ने  शर्ट  ले ली दो दिन बाद गोविंदा ने देखा कि राजकुमार ने उनकी सेट कर बनवा कर अपनी जेब में रखा हुआ है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2IQBDSk
बॉलीवुड का सबसे मुह्फंट और सनकी अभिनेता कौन था जिसने अपने डायलॉग से असल जिंदगी में भी कर दिया था सबको चित्त ? बॉलीवुड का सबसे मुह्फंट और सनकी अभिनेता कौन था जिसने अपने डायलॉग से असल जिंदगी में भी कर दिया था सबको चित्त ? Reviewed by N on March 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.