दर्द और बुखार से राहत पाने के लिए आमतौर पर एस्प्रिन दवाई का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस दवाई का एक नया फायदा सामने आया है।

एक अध्ययन में पाया गया है कि स्क्रीन की निम्न खुराक के सेवन से लीवर के कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है शोधकर्ताओं के अनुसार इस दवा से खासतौर पर उन लोगों को फायदा हो सकता है जिनमें लीवर कैंसर का उच्च खतरा होता है।

ऐसे लोगों की खुराक लेते हैं इस बीमारी की चपेट में आने की आशंका कम हो सकती है यह निष्कर्ष लीवर संक्रमण से पीड़ित करीब 50000 वयस्कों के किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है अमेरिका के मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल के शोधकर्ता ट्रेसी सिमोन ने कहा लीवर कैंसर की दर और डिजीज से मृत्यु दर बढ़ती जा रही है।

फिलहाल लीवर कैंसर की रोकथाम में लीवर संबंधी मौत के खतरे को कम करने के लिए स्थापित उपचार नहीं है शोधकर्ताओं ने हार्टअटैक से बढ़ने की में स्टेम सेल्स की नई भूमिका पाई है उन्होंने दिल का दौरा पड़ने के बाद स्वास्थ होने से तंत्रों का पता लगाया है जिनमें स्टेम सेल सक्रिय करती है स्टेम सेल कार्डियक मसल्स को चंगा करती है इस नई खोज से पता चल सकता है कि यह सेल्स किस तरह काम कर सकती है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TOduSt
दर्द ,बुखार की ये दवाई देगी आपको लिवर कैंसर के खतरे से निजात ,नए अध्यन का खुलासा
Reviewed by N
on
March 14, 2020
Rating:
No comments: