OMG :कोरोना ने इस देश को ला दिया भुखमरी की कगार पर ,लोग हो गए बेहाल

पाकिस्तान में कोरोनावायरस आग की तरह फैलता जा रहा है और ऐसे में पाक सरकार की हालत पतली हो रही है। 

Image result for pakistan me korona vayrs

भारत  समेत  दुनिया के दूसरे देशों में शहर के शहर बंद कर दिए गए हैं ताकि संक्रमण को रोका जा सके लेकिन पाकिस्तान में ऐसा करना नामुमकिन होता नजर आ रहा है  पाक के  प्रधानमंत्री  इमरान खान का कहना है कि पहले इसमें इसके बारे में सोचा गया था लेकिन इससे देश की नाजुक अर्थव्यवस्था पर करारी चोट के डर से ऐसा करना नामुमकिन हो गया है।

Image result for pakistan me korona vayrs 

बता दें कि पाकिस्तान अब तक कोरोनावायरस से इंफेक्शन के 237 मामले सामने आ चुके पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था हाल ही में बहुत ही ज्यादा कमजोर हो गई है इमरान ने कहा है कि पश्चिमी देशों की तरह कई शहर बंद किए जाते हैं तो लोगों को कोरोनावायरस से बचा लिया जाएगा।

Image result for pakistan me korona vayrs

 लेकिन  भूखमारी से पूरा पाकिस्तान तबाह हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट स्टेडियम स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी बंद कर चुका है लेकिन शहर बंद नहीं कर सकते रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को कोरोना वायरस का खतरा अन्य देशों से ज्यादा है। 

Image result for pakistan me korona vayrs

क्योंकि इसकी सीमाओं से अंदर बाहर करना आसान है और हैरान करने वाली बात यह है कि अस्पतालों की हालत सबसे ज्यादा खराब है खास बात यह है कि इन सब के अलावा देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इससे कई बार इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड लेने की जरूरत पड़ चुकी है   तो शहर बंद कर देना का मतलब की  पाक की  तबाही की ओर ले जाना जैसा है इस चीज से लड़ने के लिए   पीएम इमरान का कहना है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पिछले साल फायदा हुआ लेकिन कोरोना वायरस के कारण उस पर दबाव बढ़ गया है। 

Image result for pakistan me korona vayrs

इसके लिए आई एम एस से उसे दिए गए कर्ज को चुकाने में रियायत देने की सिफारिश भी की है और आईएमएफ से राहत इसलिए मांगी गई है क्योंकि देश के मुश्किल वक्त में खाने पीने के सामान की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी खान ने दी है। 

Image result for pakistan me korona vayrs

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3b2bb46
OMG :कोरोना ने इस देश को ला दिया भुखमरी की कगार पर ,लोग हो गए बेहाल OMG :कोरोना ने इस देश को ला दिया भुखमरी की कगार पर ,लोग हो गए बेहाल Reviewed by N on March 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.