पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देशभर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात करने वाले हैं।
कोरोना वायरस महामारी के बीच इस बीमारी को लेकर पीएम कोई संदेश दे सकते हैं आइए जानते हैं पीएम मोदी और सरपंचों की बात का है लाइव अपडेट।
पीएम नरेंद्र मोदी ग्राम स्वराज पोर्टल का शुभारंभ किया इस पोर्टल के जरिए ग्राम स्वराज के प्रबंधन वित्त पोषण और और ऑडिट सुविधा प्रदान करेगा गूगल स्टोर से ग्राम स्वराज ऐप डाउनलोड किया जा सकता है पीएम मोदी के योजना का शुभारंभ किया है मालिकाना हक की जरूरतों को पूरी करेगी यह योजना गांव की जमीन की पैमाइश ड्रोन तकनीक के जरिए किया जाएगा इसमें राज्यों के पंचायती राज्य राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग शामिल होंगे डिजिटल नक्शा बनाया जाएगा समापन के आधार पर संपत्ति डाटा राज्य सरकारों द्वारा बनाया जाएगा।
गांव के निवासी संपत्ति का भी वित्तीय उपयोग कर सकेंगे इससे पंचायत आसानी से संग्रह कर पाएंगे संपत्ति के स्पष्ट आकलन से उसके मूल्यों में वृद्धि होगा कोरोना महामारी ने हम सभी के काम करने के तरीकों को बहुत बदल दिया है पहले हम रूबरू होते थे अब लेकिन अभी हम वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़ रहे हैं पंचायती राज दिवस तक सुराज पहुंचाने का एक अवसर होता है कोरोना के दौर में इस संकल्प की प्रासंगिता का बढ़ गई है।
कभी कल्पना नहीं की थी कि वैसी वैसी बातें भी हो रही है इस मामले ने एक संदेश भी दिया है और कोरोना संकट ने हमें अपना सबसे बड़ा संदेश दिया है सिखाया है और एक प्रकार से उस रास्ते पर चलने की दिशा दिखाया है अनुभव से हमने पाया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों को झेल पाना भी मुश्किल हो जाएगा गांव अपने स्तर पर जिला अपने स्तर पर और राज्य अपने स्तर पर इसी तरह पूरा भारत कैसे आत्मनिर्भर बने अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हमें कभी भी बाहर का मुंह नहीं देखना पड़े बदलती परिस्थितियों ने हमें यह याद दिला है कि आत्म निर्भर बन ओं हमारे देश की ग्राम पंचायतों की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है मजबूत पंचायतों आत्मनिर्भर गांव का आधार है जितना पंचायत मजबूत होगी उतना ही लोकतंत्र भी मजबूत होगा।
गांव के आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए शहरों और गांवों में दूरी को कम करने के लिए आज सरकार द्वारा दो प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं ग्राम स्वराज और स्वामित्व दूसरी ऐप की विशेषता है कि हर ग्रामवासी के लिए मालिक बनाने का तरीका यह एक तरीके से पंचायतों के संपूर्ण डिजिटलीकरण की शुरुआत है इन योजनाओं से अपने मोबाइल पर जानकारी लोग रख पाएंगे स्वामित्व योजना गांव की संपत्तियों को ठीक करने का प्रयास है देश के सभी गांव की संपत्ति की ड्रोन से मैपिंग की जाएगी गांव के लोगों को एक मालिकाना प्रमाण पत्र दिया जाएगा संपत्ति को लेकर जो भ्रम की स्थिति रहती है वह दूर हो जाएंगी इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग सही तरीके से होगी।
शहरो की तरह गांव में भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं जब आपके पास स्वामित्व होगा तो उस संपत्ति के आधार पर आप बैंक से लोन ले सकते हैं जो जीवन में काफी काम आ सकता है यूपी, महाराष्ट्र ,कर्नाटक हरियाणा ,मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में इस योजना को प्रारंभिक तौर पर प्रारंभ कर रहे हैं काम करेंगे तो अनुभव आएगा गलतियां क्या है वह ध्यान में आएगी जब इसमें सुधार हो जाएगा तो यह योजना हिंदुस्तान के हर गांव में लागू की जाएगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ePISsg
Aaj Ki Taja Khabar Live:पीएम मोदी ने की सरपंचो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ,दिया इन बातो पर जोर
Reviewed by N
on
April 24, 2020
Rating:
No comments: