रामायण सीरियल के बहुत ही दिलचस्प किस्से जाने ,रामायण की सीता की जुबानी

 लोकडाउन  के दौरान दूरदर्शन पर पुरानी शोज की वापसी हो चुकी है इनमें से एक रामायण भी है। 

Flashback: Meet television's original Ram and Sita - Times of India

आज हम रामायण के कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं रामानंद सागर की रामायण में   दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था कुछ साल पहले  इंटरव्यू  में दीपिका ने रामायण के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब यह धारावाहिक शुरू हुआ था तो मैं करीब साढे 15 वर्ष की थी और तब इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था का कि हम नया इतिहास रचने जा रहे हैं। 

Ramayan' returns: Onscreen Ram, Sita elated with homecoming on DD

दीपिका ने आगे कहा था रामचरितमानस में तुलसीदास ने राम और सीता की वेशभूषा के बारे में बताया है और हमें वैसा ही दिखना था यह पहली बार था जब टेलीविजन पर रामायण को दिखाया जा रहा था उस समय टेलीविजन पर दिखना कोई बहुत अच्छी बात नहीं मानी जाती थी। 

Kidnapping of Sita from Panchvati - Chapter 7 - Sagar World

 दीपिका  ने कहा कि पहला एपिसोड 1 घंटे का था और उसे बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा मैं महीने में   27 दिनों तक वहां रहती थी वहां मेकअप स्टूडियो होता था और हम यही रहते थे और कोई भी मुंबई नहीं लौटता था दीपिका ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और सब ने इसे पसंद भी किया। 

Ramanand Sagar's golden journey across the silver screen

6 महीने   बीतते बीतते हमें इस बात का एहसास हो गया कि हम बड़े स्टार हो गए हैं वह एक ऐसा समय था जब राम और सीता के किरदार भारतीयों के लिए महाराजा और महारानी की तरह हो  गए थे  दीपिका ने बताया हम पूरी दुनिया में अपने सीरियल को प्रमोट करने गए थे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने हमें सम्मानित करने के लिए दिल्ली बुलाया हमें हर जगह पहचान मिली। 

BBC - Culture - The TV show that transformed Hinduism

वह एक समय था जब टीवी सेट किसी धार्मिक स्थल में तब्दील हो जाते थे और हर रविवार को सुबह लोग रामायण देखने के लिए टीवी सेट  के इर्दगिर्द इख्ठा हो जाते थे  जब हम बाहर निकलते थे तो लोग हमारे पैर छूते थे वे समझते थे कि हम वाकई राम और सीता है आज भी जब हम बाहर जाते हैं तो लोग हमें पहचान लेते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34va0bi
रामायण सीरियल के बहुत ही दिलचस्प किस्से जाने ,रामायण की सीता की जुबानी रामायण सीरियल के बहुत ही दिलचस्प किस्से जाने ,रामायण की सीता की जुबानी Reviewed by N on April 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.