लोकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर पुरानी शोज की वापसी हो चुकी है इनमें से एक रामायण भी है।

आज हम रामायण के कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं रामानंद सागर की रामायण में दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था कुछ साल पहले इंटरव्यू में दीपिका ने रामायण के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब यह धारावाहिक शुरू हुआ था तो मैं करीब साढे 15 वर्ष की थी और तब इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था का कि हम नया इतिहास रचने जा रहे हैं।

दीपिका ने आगे कहा था रामचरितमानस में तुलसीदास ने राम और सीता की वेशभूषा के बारे में बताया है और हमें वैसा ही दिखना था यह पहली बार था जब टेलीविजन पर रामायण को दिखाया जा रहा था उस समय टेलीविजन पर दिखना कोई बहुत अच्छी बात नहीं मानी जाती थी।

दीपिका ने कहा कि पहला एपिसोड 1 घंटे का था और उसे बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा मैं महीने में 27 दिनों तक वहां रहती थी वहां मेकअप स्टूडियो होता था और हम यही रहते थे और कोई भी मुंबई नहीं लौटता था दीपिका ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और सब ने इसे पसंद भी किया।

6 महीने बीतते बीतते हमें इस बात का एहसास हो गया कि हम बड़े स्टार हो गए हैं वह एक ऐसा समय था जब राम और सीता के किरदार भारतीयों के लिए महाराजा और महारानी की तरह हो गए थे दीपिका ने बताया हम पूरी दुनिया में अपने सीरियल को प्रमोट करने गए थे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने हमें सम्मानित करने के लिए दिल्ली बुलाया हमें हर जगह पहचान मिली।

वह एक समय था जब टीवी सेट किसी धार्मिक स्थल में तब्दील हो जाते थे और हर रविवार को सुबह लोग रामायण देखने के लिए टीवी सेट के इर्दगिर्द इख्ठा हो जाते थे जब हम बाहर निकलते थे तो लोग हमारे पैर छूते थे वे समझते थे कि हम वाकई राम और सीता है आज भी जब हम बाहर जाते हैं तो लोग हमें पहचान लेते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34va0bi
रामायण सीरियल के बहुत ही दिलचस्प किस्से जाने ,रामायण की सीता की जुबानी
Reviewed by N
on
April 13, 2020
Rating:

No comments: