रमजान के दौरान गलती से ये काम हो जाने पर नहीं टूटते रोज़े !!

रमजान का पाक महीना शुरू हो गया इस महीने में मुश्लिम समुदाय के सभी लोग 30 दिनों तक भूखे प्यासे  रहके रोजे करते है। 


रोजो में उनको हर चीज सम्भलके करनी पड़ती है और वो ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहते जिससे उनके रोजो को कोई नुकशान पहुंचे लेकिन कई लोगो को इस बारे दुविधा बनी रहती है की रोजो के दौरान क्या करने से रोजो टूट सकते है। 


इसलिए ऐसे ही सवालों को जवाब देने के लिए हेल्पलाइन पर जमीयत दावातुल मुसलीमीन के संरक्षक और इमाम कारी सय्यद इसहाक गोराउनकी सारी शंकाओ को दूर कर रहे  है इसलिए आज हम आपको उनके द्वारा दिए गए कुछ सवालों के जवाब बताते है जिनके बारे में शायद आप जानते नहीं है। 


उनसे एक शख्स ने पूछा की रोजो में दही और दवा साथ लगाने से क्या रोजो को टूट जाने का डर रहता है इसके जवाब में उन्होंने कहा की रोजो में मेहँदी,तेल,ये दवा लगाने से रोजो को कोई नुकशान नहीं पहुंचता। 


एक शख्स ने तो पूछा की उनके मुँह में गलती से मच्छर चला गया ऐसे में उनके द्वारा किया गया रोजा खराब तो नहीं हो गया इसका उनको जवाब मिला की शरीयत में लिखा हुआ है की यदि किसी व्यक्ति के मुँह में बिना इख्तियार अचानक से मुँह में मक्खी या मच्छर चला जाए तो इससे रोजा नहीं टूटता। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2y27vSi
रमजान के दौरान गलती से ये काम हो जाने पर नहीं टूटते रोज़े !! रमजान के दौरान गलती से ये काम हो जाने पर नहीं टूटते रोज़े !! Reviewed by N on April 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.