कोरोना महामारी के बीच कर रहे हो रोजा तो शरीर में एनर्जी बनाये रखने के लिए खाने में करे इन चीजों को शामिल

 रमजान का पाक महीना 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है इस पवित्र महीने में रोजा रखने की परंपरा है। 

Ramadan 2019: Month of Ramadan starting today,know special things ...

 अप्रैल की रात को सबसे पहले केरल स्थित कोझिकोड के कप्पडमें चांद नजर आया था ऐसे में यह तय होगा कि 24 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होगा जो 24 या 25 मई तक चलेगा रमजान के पवित्र महीने में मांगी गई हर दुआ कबूलअल्लाह  करते हैं इस पवित्र महीने में  रोजा का समय लगभग 14 से 15 घंटे का होता है गर्मी के दिनों में भूखे प्यासे रहना कोई आसान काम नहीं है ऐसे में रोजा रखने वाले को सुबह  सेहरी  के समय ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिससे उन्हें सारे दिन प्यास ना लगे और शरीर में एनर्जी बने रहे और इस समय  कोरोना का कहर जारी है इसलिए आपको अपना काफी ध्यान रखने की जरूरत है इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी चीजों का सेवन करने से आपको प्यास कम लगेगी और शरीर में एनर्जी बनी रहेगी।

Which Is Healthier Milk Or Curd- Inext Live

 1  शहरी के समय दही,छाछ,लस्सी और दूध का सेवन करें इन चीजों का सेवन करने से प्यास कम लगती है वही दही में मौजूद कैल्शियम शरीर में कमजोरी महसूस नहीं होने देता और दिन भर आप फ्रेश बने रहते हैं। 

मनपसंद खाने से करते हैं परहेज, तो ...

2 सुबह  के समय तली भुनी चीजों का सेवन कम करें शहरी में ऐसी चीजे  खाने की कोशिश करें जिनमें प्रोटीन फाइबर और कार्बोहाइड्रेट मौजूद हो तली हुई चीजें पकोड़े और सुबह के समय खाने से पूरे दिन प्यास लगती हो रोजा के दिनों में यह बिल्कुल ठीक नहीं है। 

Coronavirus: Fruit or vegetable purchased from the market will not ...

 3  रोजा शुरू करने से पहले सुबह के समय फल और सब्जी खाना सबसे अच्छा विकल्प होता है एक तो यह चीजें धीरे धीरे  पचती है  जिसकी वजह से कमजोरी महसूस नहीं होती वहीं फलों को खाने से शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती और हमें प्यास भी कम लगती है। 

खजूर खाने के ये फायदे आपको चौंकाने ...

 4 खजूर रोजा  में खाया जाने वाला सबसे अहम और पवित्र फल है इसके साथ ही   खजूर में आयरन और कई सारे पोषक तत्व होते हैं जिसकी वजह से रोजा शुरू करने से पहले और खोलने के बाद खाने से कमजोरी का एहसास थोड़ा कम हो जाता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eIULk1
कोरोना महामारी के बीच कर रहे हो रोजा तो शरीर में एनर्जी बनाये रखने के लिए खाने में करे इन चीजों को शामिल कोरोना महामारी के बीच कर रहे हो रोजा तो शरीर में एनर्जी बनाये रखने के लिए खाने में करे इन चीजों को शामिल Reviewed by N on April 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.