जब लक्ष्मण को राक्षस को मारने के लिए लगाना पड़ा था पूरा जोर ,सुनील लहरी सुनाये रावण और लक्ष्मण के दिलचस्प किस्से
रामानंद सागर का पॉपुलर शो रामायण इन दिनों में लॉक डाउन के कारण काफी चर्चा में रहा है।
लोगों की मांग पर फिर से इस सीरियल को टेलीकास्ट कास्ट किया गया और लोगों ने इसे काफी प्यार दिया इसने टीआरपी की रेस में सभी चैनलों को पीछे छोड़ दिया ऐसे में शो को टेलीकास्ट किए जाने के बाद इसके मुख्य किरदार भी सुर्खियों में आ गए और इस में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्ट्रेस ने लहरी शो से जुड़े कई किस्से शेयर कर रहे हैं उन्होंने एक किस्सा और शेयर किया है जिसमें एक राक्षस का वध करने में उनके पसीने छूट गए थे रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी रोजाना इसकी शूटिंग से जुड़े बड़े ही दिलचस्प और अनसुने किस्से बता रहे हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
सुनील लहरी ने राक्षस से जुड़ा किस्सा सुनाया जिसका वध करने में उनको काफी मेहनत करनी पड़ी कि किस्सा सुनाते हुए सुनील लहरी ने कहा कि कमागी राक्षस के उन्हें हाथ काटने थे उन्हें कम से कम 20से 25 बार उस राक्षस के हाथ काटने पड़े और हाथ काटने में ही उनके हाथों में दर्द हो गया एक तो असली तलवार थी दूसरी बात कि उस वक्त स्पेशल इफेक्ट्स इतने प्रॉपर तरिके से नहीं होते थे इसलिए ज्यादा काम करना पड़ा ज्यादा टाइम लगता था जो कुछ भी स्पेशल इफेक्ट होते थे उन्हें करने के लिए रवि नगाइच शाहब मद्रास से स्पेशली आते थे वह बहुत ही अच्छे डायरेक्टर रहे हैं ज्यादातर स्पेशल इफेक्ट्स वही करते थे।
कमागी राक्षस वाले वध के सीन के पहले स्पेशल इफेक्ट्स उन्होंने ही किए थे सुनील लहरी ने रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी को लेकर भी एक दिलचस्प बात बताई उन्होंने बताया कि वह अरविंद त्रिवेदी को सेट पर देखकर गच्चा खा गए थे सुनील ने कहा कि जब अरविंद त्रिवेदी यानी रावण पहली बार शूटिंग लोकेशन पर आए तो उन्हें लगा कि शायद कोई गेस्ट किसी से मिलने आया है वह पर्सनली जानते नहीं थे लेकिन सब सुनील को पता चला कि वो रावण के रोल के आए तो उन्हें थोड़ी निराशा हुई क्योंकि सुनील का मानना था कि रावण तो इतना ताकतवर और गौरवशाली कैरेक्टर है पता नहीं अरविंद कैसा करेंगे।
लेकिन जब अरविंद त्रिवेदी ने कॉस्टयूम पहना और मेकअप लिया तो कमाल की लग रहे थे रावण को के लुक में अरविंद को देख सुनील इतने प्रभावित हुए कि बता नहीं सकते अरविंद एकदम अलग पर्सनैलिटी लग रहे थे उन्होंने सोचा कि चलो एक बार सेट पर चलते हैं और उनकी शूटिंग देखते हैं अभिनंदन वाले गाने पर अरविंद त्रिवेदी ने जो एंट्री दी रामायण में वह देखने लायक है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XJo2D9
जब लक्ष्मण को राक्षस को मारने के लिए लगाना पड़ा था पूरा जोर ,सुनील लहरी सुनाये रावण और लक्ष्मण के दिलचस्प किस्से
Reviewed by N
on
May 29, 2020
Rating:
No comments: