किन्नरों को समाज में अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता आकर उन्हें दुत्कारकर समाज में भी नहीं घुसने नहीं दिया जाता।
किन्नरों को लेकर एक ही धारणा बनी हुयी है की ये मांगकर और लोगो को लूटकर खाने वाला माना जाता है लेकिन आजकल बदलते समय के साथ किन्नर भी अपनी अलग पहचान बना रहे है आज हम आपको उन किन्नरों को बारे में बताते यही जिन्होंने किन्नरों की दुनिया से निकलकर अपनी अलग ही पहचान बनाई है।
1 लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी:ये किन्नरों को अलग पहचान दिलाने के लिए लड़ी थी और किन्नरों को समाज में थर्ड जेंडर के रूप में पहचान दिलाने का श्रेय इन्ही को जाता है।
2 पदमिनी प्रकाश:पद्मिनी प्रकाश भारत की ऐसी पहली किन्नर है जो एक न्यूज़ एंकर है इनका पहल टीवी शो लोटस टीवी,तमिलनाडु पर आई थी।
3 आर्यन पाशा :आर्यन पाशा दिल्ली की रहने वाली है किन्नरों को उनका अधिकार दिलवाने में इन्होने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी।
4 ए. रेवती:इनको अपनी किताब ने इनकी पहचान दुनिया के सामने लायी ये ‘The Truth About Me’ के लेखक है.यहाँ तक की इनकी किताब को third gender literature at the American College of Madurai के रूप में समिलित किया गया है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TPQK4u
O.M.G.ये है किन्नरों की दुनिया की महारानियाँ,जिन्होंने समाज में बनाई अपनी एक अलग पहचान !!
Reviewed by N
on
May 29, 2020
Rating:
No comments: