ट्विटर पर फैन ने अरुण गोविल से पूछा प्रभु कोरोना से कब पीछा छूटेगा उन्होंने दिया ये जवाब, ट्वीट वायरल
कोरोनाा वायरस से बचाव लिए चल रहे देश में लॉक डाउन के कारण लोग घरों मेंकैद है।
इस दौरान देश की जनता को अद्यात्म को आत्मसात करने के लिए और नई पीढ़ी को इस अद्भुत कहानी से परिचित कराने के लिए 80 के दशक के मशहूर टीवी धारावाहिक रामायण को एक बार फिर से प्रसारण हो रहा है।

छोटे पर्दे पर साल 1987 में रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाकर करोड़ों दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अरुण गोविल धारावाहिक का प्रसारण को लेकर काफी उत्साहित हैं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बार से अरुण गोविल छाए हुए हैं।

दरअसल अरुण गोविल से ट्विटर पर एक फैन ने उनसे पूछा कि'कोरोना वायरस कब पीछा छूटेगा प्रभु'तो इसका जवाब देते हुए अरुण गोविल ने लिखा कि सबके एफर्ट से जल्दी ही छूटेगा' अरुण द्वारा किए गए इस रिप्लाई वालाट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर बायलर हो रहा है।

बता दें कि इन दिनों रामायण महाभारत और अन्य कई पुराने कार्यक्रमों के प्रसारण से चैनल टीआरपी रेटिंग में सबसे उपर है और इसमें सबसे ज्यादा रामायण को देखा जा रहा है उन लोग इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।
sabke efforts se jaldi he chhotega. https://t.co/9FmZao8fjD— Arun Govil (@arungovil12) May 2, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YsdISg
ट्विटर पर फैन ने अरुण गोविल से पूछा प्रभु कोरोना से कब पीछा छूटेगा उन्होंने दिया ये जवाब, ट्वीट वायरल
Reviewed by N
on
May 03, 2020
Rating:
No comments: