बिहार में इस मंदिर में शिवलिंग में अचानक आकर लिपट गया अजगर ,फिर अचानक गायब हो जाने को लोग मान रहे है कोरोना काल में कोई बड़ा चमत्कार
सराय में शीतल भकुरहर गांव में निकला एक अजगर सांप उस समय कौतहुल का विषय बन गया जब गांव में स्थापित नर्वदेश्वर मंदिर में अजगर सांप शिवलिंग से लिपटा हुआ देखा गया।
भोले बाबा के इस मंदिर में शिवलिंग से लिपटे हुए अजगर सांप को देखकर गांव वाले हैरान हो गए लोग इसे कुदरत का चमत्कार समझने लगे इसके बाद लोगों ने पूजा-पाठ भी की लेकिन इस दौरान शिवलिंग से लिपटा हुआ अजगर सांप अचानक गायब हो गया इसके बाद ग्रामीण इसे चमत्कार समझ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में अजगर सांप दिख जाना गांव वालों के लिए काफी शुभ है शीतल भकुरहर के रंजन कुमार ने बताया कि शिवलिंग में लिपटा अजगर सांप को देखे जाने से ग्रामीणों को भरोसा है कि आने वाले समय में गांव में सब ठीक रहेगा।
अब जबकि भोले बाबा के मंदिर में सांप के दर्शन हो गए हैं इस गांव में भी कोई अनहोनी नहीं होगी वहीं कई लोग मानते हैं कि शिवलिंग में अजगर सांप का देखा जाना ग्रामीण के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है इसी गांव के रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि इससे पहले भी कई बार मंदिर में शिवलिंग से लिपटा हुआ सांप का दर्शन हुआ पिछले दिनों जब लोग चमकी बुखार से त्राहिमाम कर रहे थे तभी इसी मंदिर में शाम का दर्शन हुआ उसके बाद गांव में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।
गांव वाले कहते हैं कि सांप का अचानक आना और फिर अचानक गायब हो जाना गांव वालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है इसी कारण लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और इस तरह ग्रामीणों को गांव में स्थापित पुराने किनारे नर्वदेश्वर मंदिर के प्रति और गहरी आस्था एक बार पुनः जाग्रत हो गई।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AbQkhS
बिहार में इस मंदिर में शिवलिंग में अचानक आकर लिपट गया अजगर ,फिर अचानक गायब हो जाने को लोग मान रहे है कोरोना काल में कोई बड़ा चमत्कार
Reviewed by N
on
May 26, 2020
Rating:
No comments: