राजस्थान के में नौतपा की पहले दिन सोमवार को चूरू झुलस उठा चूरु देश में सर्वाधिक गर्म शहर रहा।
यहां पारा 47. 5 डिग्री जा पहुंचा चोरों में भीषण गर्मी ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया झुलसा देने वाली देने वाली गर्मी के कारण या कर्फ्यू जैसे हालात रहे प्रदेश में अन्य कई जिले भी भीषण गर्मी की चपेट में रहे सोमवार को चूरू में गर्मी का आलम यह रहा कि सुबह 8:00 बजे से यहां सूरज दहक उठा और गर्म हवाओं ने पारी को 35 डिग्री पर पहुंचा दिया।
आसमान से बरसी आग की बदौलत 11:00 बजे ही पारा 45 डिग्री को पार करके सूरज तपने लगा और लू के गर्म थपेड़ों के बीच सड़कों पर गर्मी का कर्फ्यू लग गया आग उगलती सूरज और गर्म धरती के चलते लोग दिनभर बेहाल रहे यहां दिन में अधिकतम तापमान यहां 47. 5 डिग्री दर्ज किया गया है यह देश में सर्वाधिक रहा मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के चार अन्य शहरों में भी 46 डिग्री के पार जा पहुंचा इनमें श्रीगंगानगर में 46 . 9 बीकानेर में 46 . 8 कोटा में 46 .5 और जैसलमेर में 46 .0 डिग्री रहा जबकि बाड़मेर में पारा 45.5 जयपुर में 40. 7 ,जोधपुर में 44 . 4 ,अजमेर में 44. 0 और उदयपुर में 42. 0 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजस्थान में मौसम विभाग ने गर्मी का रेड अलर्ट जारी कर रखा है मौसम विभाग की ओर से रविवार को जारी किया गया यह रेड अलर्ट मंगलवार तक रहेगा इसलिए जल्दी कोटा ,जयपुर ,जोधपुर, भरतपुर संभाग में सीवियर हीटवेव चलने की आशंका जताई गई है उसके बाद भी गर्मी से जल्दी राहत मिलने के आसार नहीं है।
रेड अलर्ट के बाद मौसम विभाग ने बुधवार को बीकानेर ,कोटा ,जयपुर ,जोधपुर ,अजमेर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा गुरुवार को बीकानेर ,कोटा जयपुर ,जोधपुर संभाग के लिए जारी कर रखा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36tpg9C
मौसम विभाग ने राजस्थान में जारी किया रेड अलर्ट ,भीषण गर्मी के साथ ये जगह रही सबसे गर्म
Reviewed by N
on
May 26, 2020
Rating:
No comments: