लॉक डाउन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली टीवी धारावाहिक रामायण का आखिरी शो का प्रसारण प्रसारण शनिवार रात को हुआ।

शो समाप्त होते ही ट्विटर पर #Ramayana, #UttarRamayanfinale समेत कई ट्रेंड शुरू हो गए इस पर कई लोग कई तरह की आपसे में बहस करने लगे कोई आखिरी दृश्य में मां सीता के धरती मां की गोद में समा जाने को अपनी जिंदगी का सबसे ज्यादा दर्द भरा सीन बता रहा है तो कोई पूरे परिवार के साथ रामायण देखने की तस्वीरें पोस्ट कर रहा है।

साथ ही धारावाहिक के निर्देशक रामानंद सागर को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं आपको पता नहीं कि दूरदर्शन ने जब से रामायण सीरियल दोबारा शुरू किया है तब से इस सीरियल को लेकर चर्चाएं कम नहीं हो रही सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

इसी बीच रामायण में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है डीडी इंडिया ने कुछ समय पहले बताया था कि रामायण दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया है इसे ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड के लिए कहीं ना कहीं दूरदर्शन के दर्शक भी क्रेडिट के हकदार है इसी को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को धन्यवाद कहा।
Rarely something unites entire family & all generations like #Ramayan.Luv-Kush made everyone cry.
— Akash Jain (@akash207) May 2, 2020
WATCH NOW your favourite #UttarRamayan's concluding episode on your favourite channel @DDNational pic.twitter.com/uxZnaAUhze— Doordarshan National (@DDNational) May 2, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xuMQWH
रामायण का आखिरी एपिसोड देख दर्शक हुए भावुक ,यहां देखे वीडियो
Reviewed by N
on
May 03, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
May 03, 2020
Rating:
No comments: