मंगलवार को आसमान से होगी तारो की बारिश, दुनिया के इन हिस्सों में देखा जा सकेगा बिना टेलिस्कोप के ये नजारा

दुनिया कोरोना के कहर से वैसे ही परेशान है चंद महीनों में इस वायरस में तगड़ी तबाही मचाई है। 

Ulka Pind 2017 India, Perseid Meteor Shower Today Tonight Time in ...

दुनिया के हर देश को अपनी चपेट में ले लिया है इसी बीच अचानक से नासा ने चेतावनी दी है कि एक बहुत बड़ा उल्का पिंड पृथ्वी की तरफ तेजी से गिरने वाला है 29 अप्रैल को यह उल्का पिंड पृथ्वी के नजदीक से गुजर गया इस उल्कापिंड को लेकर कहा गया कि पृथ्वी को तबाह  कर देगा लेकिन तब  तो यह टल गया उल्का पिंड पृथ्वी के पास ही गुजर गया लेकिन अब मंगलवार को आसमान में ऐसा नजारा देखने मिलेगा जो आपका दिल जीत लेगा। 

Meteor showers show in the sky

इसे एटा एक्वारीड नाम दिया गया है इस दौरान हर घंटे दर्जनों उल्कापिंड आसमान से गिरेंगे सबसे अच्छी बात यह है कि यह नजारा दुनिया के कई हिस्सों से नजर आएगा हेली  धूमकेतु   से छोड़े गए मलबे को  एटाएक्वारीड  नाम दिया गया है वैसे थे दक्षिणी गोलार्ध में सबसे अच्छा देखा जाता है लेकिन इस बार इसे पृथ्वी के अधिकांश भागों में देखा जा सकेगा खगोलविदो    का कहना है कि मंगलवार यानी 5 मई को ही अपने चरम पर होगा यहां प्रति घंटे 40 उपस्टार्टस गिरेंगे एटा एक्वारीड   हेली के धूमकेतु द्वारा छोड़े गए मलबे से बनती है और हर साल अप्रैल के मध्य से मई के अंत तक देखा जाता है। 

Astronomical phenomena will be on 7 August

इस बार इसे पृथ्वी के कई हिस्सों से नंगी आंखों से देखा जा सकेगा जहां रात को हर घंटे 40 से ज्यादा उल्कापिंड गिरेंगे इससे आसमान में  सितारों की बारिश देखी   एस्ट्रोनॉमर्स  ने कहा है कि आपको इस नजारे को देखने के लिए बस अपने घर की छत पर जाने की जरूरत है बिना किसी टेलिस्कोप के भी यह नजारा देखा जा सकेगा। 

Green Tailed Comet Will Illuminate In The Sky

उत्तरी अक्षांश के मध्य के लोगों के लिए यह आकाश बहुत अधिक नहीं चमकेगा अअधिक चमक  दक्षिणी क्षितिज पर लोग देख पाएंगे  नासा के एस्ट्रोलॉजर्स के मुताबिक बेहतरीन नजारे के लिए आपको  स्ट्रीट लाइट से दूर रहकर इसे देखना होगा इस दौरान चांद भी अपनी  चमक चरम पर  होगा  उल्कापिंड आसमान से 148000 मील प्रति घंटे से गिरती है इसके कारण ही यह इतना चमकता है। 

Night Will Not Be On 12th August Know This Is The Reason - 12 ...

5 मई को यह नजारा सबसे साफ ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिलेगा मेलबर्न यूनिवर्सिटी के मुताबिक क्लेयर कैन्यॉन के मुताबिक साफ़ आसमान में आसानी से देखा जा सकेगा भारत में भी कई इलाकों में देखा जा सकता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Wh3MYQ
मंगलवार को आसमान से होगी तारो की बारिश, दुनिया के इन हिस्सों में देखा जा सकेगा बिना टेलिस्कोप के ये नजारा मंगलवार को आसमान से होगी तारो की बारिश, दुनिया के इन हिस्सों में देखा जा सकेगा बिना टेलिस्कोप के ये नजारा Reviewed by N on May 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.