मंगलवार को आसमान से होगी तारो की बारिश, दुनिया के इन हिस्सों में देखा जा सकेगा बिना टेलिस्कोप के ये नजारा
दुनिया कोरोना के कहर से वैसे ही परेशान है चंद महीनों में इस वायरस में तगड़ी तबाही मचाई है।

दुनिया के हर देश को अपनी चपेट में ले लिया है इसी बीच अचानक से नासा ने चेतावनी दी है कि एक बहुत बड़ा उल्का पिंड पृथ्वी की तरफ तेजी से गिरने वाला है 29 अप्रैल को यह उल्का पिंड पृथ्वी के नजदीक से गुजर गया इस उल्कापिंड को लेकर कहा गया कि पृथ्वी को तबाह कर देगा लेकिन तब तो यह टल गया उल्का पिंड पृथ्वी के पास ही गुजर गया लेकिन अब मंगलवार को आसमान में ऐसा नजारा देखने मिलेगा जो आपका दिल जीत लेगा।

इसे एटा एक्वारीड नाम दिया गया है इस दौरान हर घंटे दर्जनों उल्कापिंड आसमान से गिरेंगे सबसे अच्छी बात यह है कि यह नजारा दुनिया के कई हिस्सों से नजर आएगा हेली धूमकेतु से छोड़े गए मलबे को एटाएक्वारीड नाम दिया गया है वैसे थे दक्षिणी गोलार्ध में सबसे अच्छा देखा जाता है लेकिन इस बार इसे पृथ्वी के अधिकांश भागों में देखा जा सकेगा खगोलविदो का कहना है कि मंगलवार यानी 5 मई को ही अपने चरम पर होगा यहां प्रति घंटे 40 उपस्टार्टस गिरेंगे एटा एक्वारीड हेली के धूमकेतु द्वारा छोड़े गए मलबे से बनती है और हर साल अप्रैल के मध्य से मई के अंत तक देखा जाता है।

इस बार इसे पृथ्वी के कई हिस्सों से नंगी आंखों से देखा जा सकेगा जहां रात को हर घंटे 40 से ज्यादा उल्कापिंड गिरेंगे इससे आसमान में सितारों की बारिश देखी एस्ट्रोनॉमर्स ने कहा है कि आपको इस नजारे को देखने के लिए बस अपने घर की छत पर जाने की जरूरत है बिना किसी टेलिस्कोप के भी यह नजारा देखा जा सकेगा।

उत्तरी अक्षांश के मध्य के लोगों के लिए यह आकाश बहुत अधिक नहीं चमकेगा अअधिक चमक दक्षिणी क्षितिज पर लोग देख पाएंगे नासा के एस्ट्रोलॉजर्स के मुताबिक बेहतरीन नजारे के लिए आपको स्ट्रीट लाइट से दूर रहकर इसे देखना होगा इस दौरान चांद भी अपनी चमक चरम पर होगा उल्कापिंड आसमान से 148000 मील प्रति घंटे से गिरती है इसके कारण ही यह इतना चमकता है।

5 मई को यह नजारा सबसे साफ ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिलेगा मेलबर्न यूनिवर्सिटी के मुताबिक क्लेयर कैन्यॉन के मुताबिक साफ़ आसमान में आसानी से देखा जा सकेगा भारत में भी कई इलाकों में देखा जा सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Wh3MYQ
मंगलवार को आसमान से होगी तारो की बारिश, दुनिया के इन हिस्सों में देखा जा सकेगा बिना टेलिस्कोप के ये नजारा
Reviewed by N
on
May 04, 2020
Rating:
No comments: