जन्मदिन स्पेशल :बॉलीवुड में आने के लिए नवाजुद्दीन सिद्धकी को करना पड़ा था ये काम ,यहां जाने उनकी संघर्ष के दिनों की कहानी

कहा जाता है कि जो इंसान सफल होता है उसके कदमों को दुनिया चूमती है ऐसा ही हुआ बॉलीवुड एक्टर   नवाजुद्दीन सिद्धकी के साथ। 

Photo by Nawazuddin Siddiqui on October 07, 2019. Image may contain: one or more people and people standing

आज  नवाजुद्दीन सिद्धकी  की बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर में से गिने जाते हैं उन्होंने कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है नवाज ने यह सिद्ध कर दिया कि टैलेंट को किसी का बात  मोहताज  नहीं होने की जरूरत नवाजुद्दीन  का जन्म 19 मई को हुआ  आज वो अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर की छोटे से गांव बुलढाणा में साल 1974 में नवाज सिद्धकी का जन्म हुआ हालांकि आज बॉलीवुड की शीर्ष पर नवाजुद्दीन बैठे हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। 

Photo by Nawazuddin Siddiqui on August 30, 2019. Image may contain: one or more people and people sitting

नवाजून सिद्दीकी जब नौकरी कर रहे थे तभी उन्होंने सोच लिया था कि वह एक्टर बनेंगे अपने गांव से निकलकर  नवाजुद्दीन  दिल्ली पहुंच गए जहां पर  उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में 1996 में दाखिला लिया नवाजुद्दीन ने अपने दोस्तों के साथ स्टेज शो किए लेकिन नवाजुद्दीन की मंजिल बॉलीवुड थी जिसके लिए उन्होंने कमर कस ली थी एनएसडी से  निकलने के बाद नवाजुद्दीन मुंबई पहुंच गए। 

Photo by Nawazuddin Siddiqui on April 04, 2019. Image may contain: 1 person

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए मुंबई में स्ट्रगल करना आसान नहीं था पैसों की भारी तंगी के चलते उन्हें  वॉचमेन  की नौकरी करनी पड़ी कमाने के साथ-साथ नवाजुद्दीन बॉलीवुड में अपने कैरियर की तलाश करने लगे नवाजुद्दीन अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि फिल्मों में आने से पहले वह बतौर  वॉचमेन में नौकरी कर सकते हैं जिसका उन्हें कोई मलाल नहीं है। 

 Photo by Nawazuddin Siddiqui on December 25, 2018. Image may contain: 1 person

नवाजुद्दीन आमिर खान की फिल्म' सरफरोश'  से साल 1999 में बॉलीवुड में कदम रखा था नवाजुद्दीन आतंकवादी की भूमिका निभाई थी फिल्म जबरदस्ती हिट रही आमिर खान को जमकर सुर्खियां मिली लेकिन आतंकवादी के किरदार में नवाजुद्दीन को कोई खास पहचान नहीं मिली इसके बाद 'मुन्ना भाई एमबीबीएस 'नवाजुद्दीन एक चोर का रोल प्ले किया 'देव डी'  में शादी में गाना गाते नजर आए इरफान खान की फिल्म 'पान सिंह तोमर' में वह डकैती किरदार में दिखाई दिए करीब 12 साल तक में छोटे-मोटे रोल करते नजर आए उन्हें आज भी यही लगता है कि किरदार तो किरदार  होता है चाहे छोटा हो या बड़ा। 

Photo by Nawazuddin Siddiqui on November 30, 2018. Image may contain: 3 people

 साल 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 'में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फैजल खान का किरदार निभाया नवाजुद्दीन ने अपने के इस अभिनय से इस किरदार में ऐसी जान फुकी कि हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया नवाजुद्दीन की यह फिल्म सुपरहिट हुई और उसके बाद से एक्टर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3g1ENC3
जन्मदिन स्पेशल :बॉलीवुड में आने के लिए नवाजुद्दीन सिद्धकी को करना पड़ा था ये काम ,यहां जाने उनकी संघर्ष के दिनों की कहानी जन्मदिन स्पेशल :बॉलीवुड में आने के लिए नवाजुद्दीन सिद्धकी को करना पड़ा था ये काम ,यहां जाने उनकी संघर्ष के दिनों की कहानी Reviewed by N on May 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.