लॉकडाउन में इन विश्व्विजेताओ की हालत हुयी खराब ,घर चलाने के लिए लेनी पड़ रही है दुसरो की मदद

देश में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन  किया गया है लॉक डाउन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद है। 
   
Juna Gym Floor Manager Sandeep Sahu - YouTube

ऐसे में काफी लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है  लॉक डाउन की मार कई विश्व स्तर के खिलाड़ी  भू झेलने  को मजबूर है ट्रेनिंग देने और जिम चलाने वाले खिलाड़ी पिछले 2 महीने से खाली बैठे हैं  लॉक डाउन बढ़ने के बाद ही नहीं पता है यह हालत कब सही होगी इनमें से कुछ को परिवार की मदद लेनी पड़ रही है तो कुछ नहीं दूसरा काम शुरू कर दिया है ऐसे ही तीन खिलाड़ी जिनके बारे में आज हमको आपको बताने जा रहे हैं जिनकी  लॉक डाउन की वजह से भुखमरी हालत हो गई है। 

Unsung Heroes - 9: A Driver's Daughter, now an Arjuna Award Winner

  1 मध्य प्रदेश एकेडमी की पहली अर्जुन अवार्ड राजकुमारी राठौर इंदौर के निजी स्कूल में शूटिंग सेंटर चलाती है 17 इंटरनेशनल मेडल जीत चुकी राजकुमारी स्पोर्ट्स टीचर के तौर पर 50 स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देती है  लॉक डाउन के कारण उनकी 2 माह से सैलरी नहीं मिली है अब हालत यह है कि वह पिता और भाई की मदद से घर चला रही है राजकुमारी का कहना है कि मुझे सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है सरकार की अनुमति के बाद फिर से बच्चों को ट्रेनिंग शुरू करूंगी अभी उन्हें ऑनलाइन ट्रेनिंग देती हूं। 

Karate's University Medalist is making a living by asking for ...

2  बॉडी बिल्डिंग में दिव्यांग कैटरिंग में मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडीबिल्डर संदीप साहू रायपुर के रहने वाले हैं उनका परिवार अब बुरी तरह से उनके पेरेंट्स पर निर्भर है संदीप का जिम बंद है और उनकी   जीविका का एकमात्र साधन था और उन्हें खुद को खुद को फिट रखने का भी संकट आ गया है रायपुर निवासी संदीप ने नेशनल चैंपियनशिप में 13 गोल्ड मेडल जीते हैं संदीप ने कहा कि घर  चलाने  के लिए मुझे सब्जी बेचनी पड़ेगी जिससे घरेलू जरूरतें पूरी कर सकूं। 

State level open karate championship

 3 तीसरा नाम हनी गुर्जर का है जो एक कराटे चैंपियन है इनकी भी हालत इस समय खराब है वह भी अपने घर की रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रही है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2X96lww
लॉकडाउन में इन विश्व्विजेताओ की हालत हुयी खराब ,घर चलाने के लिए लेनी पड़ रही है दुसरो की मदद लॉकडाउन में इन विश्व्विजेताओ की हालत हुयी खराब ,घर चलाने के लिए लेनी पड़ रही है दुसरो की मदद Reviewed by N on May 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.