स्कूली बच्चों को सेहतमंद बनाने और योग के प्रचार के लिए हरियाणा सरकार ने मुहिम चलाने का फैसला किया है।

इस कड़ी में पूरे राज्य में योग गुरु को नौकरी देने का फैसला किया गया है हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि राज्य में योग को लोकप्रिय बनाने के लिए 1000 आयुष सहायकों की भर्ती संविदा के आधार पर होगी उन्होंने कहा कि इनके अलावा 22 आयुष कोच की भर्ती संविदा के आधार पर राज्य की विभिन्न योग शाला में होगी।

हरियाणा के गृह मंत्री की भी जिम्मेदारी निभा रहे विज ने कहा कि राज्य में स्थापित योग शालाओं के लिए सहायकों की भर्ती जिला स्तर पर गठित चयन समिति करेगी जिसका नेतृत्व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करेंगे उन्होंने कहा कि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी समिति का सचिव होगा इसके अलावा जिला समिति में उपायुक्त ,मुख्य उपायुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वयं या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे और जिला खेल अधिकारी भी समिति का हिस्सा लेंगे।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक विज ने कहा कि चयन प्रक्रिया में उस गांव या आसपास के गांव के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां प्रयोगशाला स्थित है उन्होंने कहा कि आयुष सहायक के तौर पर 18 से 35 साल के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी और ₹11000 महीना मानदेय दिया जाएगा।

विज ने कहा कि उम्मीदवार को हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग डिप्लोमा होना चाहिए योगशाला के प्रभारी के तौर पर काम करेंगे और अन्य जिम्मेदारी भी उन्हें दी जाएगी विज ने कहा कि 22 आयुष कोच की भर्ती नियमित आधार पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग करेगा।

उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक आयुष को उसकी प्रति राज्य स्तर पर चयन आयोग आउटसोर्स की नीति के तहत करेगा और उन्हें ₹20000 का मानदेय मिलेगा इन 22 योग कोच को प्रत्येक जिले में तैनात किया जाएगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NDtAL7
इस राज्य की सरकार जल्द करने जा रही है योग टीचर की भर्ती ,बच्चो के लिया उठाया ये कदम
Reviewed by N
on
June 30, 2020
Rating:
No comments: