कहाँ है सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज चलेगा अब ऐसे पता ,वैज्ञानिको ने ईजाद की नई तकनीक

वैज्ञानिकों ने सेल्यूलर वायरलेस नेटवर्क से डाटा का इस्तेमाल करने के लिए एक नई गैर आक्रामक रणनीति विकसित की है जिससे उन संभावित हॉटस्पॉट इलाकों की पहचान करने में मदद मिलेगी जहां कोरोना फैलने का खतरा है। 

Indore News In Hindi : MP Bhopal Indore Coronavirus (COVID-19 ...

इससे  महामारी को रोकने में काफी मदद मिल सकती है अमेरिका में कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के  एडविन चोंग और दूसरे वैज्ञानिकों ने बताया कि इस नई तकनीक से सिटी सेंटर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों की पहचान करने में मदद मिलेगी जहां बिना लक्षण वाले कोरोना वायरस के एरियर के बड़ी संख्या में स्वस्थ लोगों के संपर्क में आने की ज्यादा संभावना है। 

India and Corona virus challenge in world air travel with panic of ...

'आईईईई ओपन जनरल ऑफ इंजीनियरिंग इन मेडिसिन एंड बायोलॉजी 'में समझाई गई  ये  तकनीक किसी देश के उन घनी आबादी वाले इलाकों को महामारी से बचाने में मदद कर सकती है जहां  वायरस भारी तबाही का कारण बन सकता है इस रणनीति का इस्तेमाल करते हुए वैज्ञानिकों ने यह समझने की उम्मीद जताई कि कैसे एक इलाके में मोबाइल डिवाइस यूजर्स करते हैं और इस दौरान वहां इकट्ठा होते हैं जिसे हैंड ओवर और सेल्स सिलेक्शन प्रोटोकॉल के रूप में जाना जाता है। 

वैज्ञानिकों की चेतावनी : भारत में मई ...

उन्होंने बताया कि यह प्रोटोकॉल सेल्यूलर नेटवर्क तकनीक है जिनकी मदद से लोगअपने मोबाइल लेकर कहीं भी आ जा सकते हैं इस दौरान उनकी मोबाइल सर्विस पर कोई फर्क नहीं पड़ता इन नेटवर्क से मिले डाटा का इस्तेमाल करते वैज्ञानिकों ने हैंड ओवर और सेल सिलेक्शन एक्टिविटी का पता लगाया जिसे HO/CS रेट कहा जाता है इससे लोगों को लोकल मूवमेंट में और उस इलाके की जनसंख्या का घनत्व का पता लगाने में मदद मिलती है। 

Coronavirus Lockdown Unlock 1.0 Face Mask Is Useful In Public ...

वैज्ञानिकों ने बताया कि रियल टाइम अपडेट्स में जितने ज्यादा HO/CS रेट मिलते हैं उतने ही उन इलाकों में लोगों का मूवमेंट और आबादी  होगी इसका संकेत है कि यहां पर उड़ना जैसे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा ज्यादा है। 

Coronavirus: Cbse Taken Initiative With Schools To Prevent ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ihE6p8
कहाँ है सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज चलेगा अब ऐसे पता ,वैज्ञानिको ने ईजाद की नई तकनीक कहाँ है सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज चलेगा अब ऐसे पता ,वैज्ञानिको ने ईजाद की नई तकनीक Reviewed by N on June 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.