क्या चीन पाकिस्तान केखिलाफ मिलकर भारत के खिलाफ कोई साजिश रच रहा है ,पीओके के एयरबेस मंजर आये चीनी फाइटर

पीओके में स्कार्दू एयरबेस पर चीनी वायुसेना की हरकतों ने भारतीय को चौकन्ना कर दिया।  

अभी अभीः भारत के खिलाफ चीन की बडी ...

केवल जून के महीने में ही 40 से ज्यादा चीनी फाइटर जेट जे  10 स्कार्दू  गए हैं आशंका है कि स्कार्दू का इस्तेमाल चीनी वायुसेना भारत में हमले के लिए तैयारी करने में कर रही है काटजू की  लेह से दूरी लगभग 100 किलोमीटर है और यह किसी भी चीनी एयरवेज की तुलना में काफी ज्यादा है इसलिए इस बात की आशंका बढ़ गई है कि चीन  स्कार्दू  एयरवेज क्षमताओं को परख रहा है ताकि इसका इस्तेमाल किया जा सके  यानी अब  भारत को दोहरे मोर्चे पर लड़ने के लिए खींचने की तैयारी हो रही है। 

PoK में स्कर्दू एयरबेस पर दिखे चीनी ...

लद्दाख के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए चीन के पास तीन एयरबेस है जहां से उसके फाइटर एयरक्राफ्ट कार्रवाई कर सकते हैं यह काशगर, होतान और नग्री गुरगुंसा है लेकिन इनकी भारत के खिलाफ कार्रवाई करने की क्षमता ही सीमित है काशगर की लेह  से दूरी 625 किलोमीटर ,लेह से होतान  की दूरी 390 किलोमीटर ,और लेह से गुरगुंसा की दूरी 330 किलोमीटर है   यह सभी तिब्बत में 11000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है इतनी ऊंचाई से टेक ऑफ करने में  ईंधन और साथ ले जाने वाले हथियार दोनों का ही वजन कम रखना होता है। 

China and Pakistan plot against India in PoK, 40 J-10 fighter jets ...

इससे फाइटर जेट्स की मारक क्षमता और रेंज दोनों ही कम हो जाती है साथ ही इतनी लंबी दूरी की उड़ान को रडार से पकड़े जाने की संभावना भी बढ़ जाती है  स्कार्दू  से  लद्दाख और कश्मीर दोनों में भारतीय ठिकानों पर हमला करना आसान होगा कर  स्कार्दू की  लेह से दूरी 100 किलोमीटर के आसपास और कारगिल से 75 किलोमीटर के आसपास है यहां के एयरवेज में 2 रनवे हैं जिनमें से एक ढाई किलो मीटर लंबा और दूसरा साढे 3 किलोमीटर लंबा है यहां से चीनी फाइटर जेट्स आसानी से कार्रवाई कर वापस लौट सकते हैं। 

लद्दाख से बस 300 किलोमीटर दूर चीन और ...

वहीं अगर भारत स्कार्दू पर जवाबी कार्रवाई करता है तो पाकिस्तान को युद्ध करने का आसान बहाना मिल जाएगा चीनी वायुसेना के जे 10 और मिड एयर रिफ्यूलर आईएल 78 का स्कार्दू आना ये बताने के लिए काफी है कि उस इलाके में चीनी वायुसेना ने कोई बड़ी एक्सरसाइज की है। 

Skardu समाचार | पर नवीनतम समाचार Skardu

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Bqe82a
क्या चीन पाकिस्तान केखिलाफ मिलकर भारत के खिलाफ कोई साजिश रच रहा है ,पीओके के एयरबेस मंजर आये चीनी फाइटर क्या चीन पाकिस्तान केखिलाफ मिलकर भारत के खिलाफ कोई साजिश रच रहा है ,पीओके के एयरबेस मंजर आये चीनी फाइटर Reviewed by N on June 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.