खुशखबरी :भारत में बनी देशी वेक्सिन ,जुलाई के इस हफ्ते में शुरू हो जायेगा ह्यूमन ट्रायल

कोरोनावायरस के गंभीर संकट के बीच एक अच्छी खबर है यह खबर कोरोना के वैक्सीन से जुड़ी है। 

महामारी से जंग में बड़ी कामयाबी ...

भारत में कोविड-19 की पहली वैक्सीन को वैक्सीन तैयार कर ली गई है इससे भारत बायोटेक ने बनाया है    खुशखबरी ये है  कि  वेक्सीन   को इंसानों पर आजमाने की अनुमति मिल गई है भारत बायोटेक को सोमवार को यह अनुमति ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दिया आपको बता दें कि भारत बायोटेक हैदराबाद की फार्मा कंपनी है जिसने  कोवीड की वैक्सीन बनाने का दावा किया है। 

COVAXIN: Hyderabad company develops India's first DCGI-approved ...

कंपनी का कहना है कि को वैक्सीन की   फेज वन और फेज 2 के ह्यूमन टायरल के लिए उसे डीसीजीआई  से हरी झंडी भी मिल गई है कंपनी ने यह भी कहा है कि ट्रायल का काम जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू किया जाएगा भारत बायोटेक का वैक्सीन बनाने में पुराना अनुभव है इससे पहले कंपनी ने ,पोलियो ,रेबीज ,रोटा वायरस ,जापानी इंसेफलाइटिस ,चिकनगुनिया वायरस के लिए बनाई है कोरोना वायरस से जुड़े  SARS-CoV-2 को पुणे स्थित ऑफ नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरल वायरोलॉजी में अलग किया गया था इसके बाद इस  स्ट्रेन को भारत बायोटेक को ट्रांसफर कर दिया गया। 

India's first COVID-19 vaccine 'COVAXIN' gets DCGI nod for human ...

कोवैक्सीन पहली देसी वैक्सीन है जिसे भारत बायोटेक ने तैयार की है हैदराबाद की जिनोम वैली में अति सुरक्षित लैब की बीएसएल-3  में इसे  बनाया गया है कंपनी ने प्रीक्लिनिकल स्टडीज और इम्यून रिस्पांस की रिपोर्ट सरकार के पास जमा कराई है इसके बाद डीसीजीआई और स्वास्थ्य मंत्रालय ने    ह्यूमन  ट्रायल के फेस 1  और फेस टू की अनुमति दी है। 

India's First Indigenous Covid-19 Vaccine COVAXIN Gets Approval ...

इसके साथ ही पूरे देश में जुलाई महीने में इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने जा रहा है कोवैक्सीन भारत में  बनाई  गई पहली वैक्सीन है इसे तैयार करने में आईसीएमआर और एनआईबी ने बड़ी भूमिका निभाई है डीसीजीआई ने ट्रायल की मंजूरी मिलने में अहम रोल किया अदा किया है भारत बायोटेक से अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉक्टर कृष्णा एल्ला के मुताबिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि यह काम सार्थक हो पाया है। 

Bharat Biotech's 'Covaxin' is India's first vaccine candidate for ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ePNTkk
खुशखबरी :भारत में बनी देशी वेक्सिन ,जुलाई के इस हफ्ते में शुरू हो जायेगा ह्यूमन ट्रायल खुशखबरी :भारत में बनी देशी वेक्सिन ,जुलाई के इस हफ्ते में शुरू हो जायेगा ह्यूमन ट्रायल Reviewed by N on June 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.