बाबा रामदेव की 'कोरोनिल 'को लेकर लाइंसेंस देने वाला अथॉरिटी विभाग ने दी चेतावनी,बोली ये बात

पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल की राह में अड़चनें कम नहीं है। 

लाइसेंस मिला था सर्दी-जुकाम की दवा ...

दवा की मंजूरी देने वाली लाइसेंस अथॉरिटी  ने ही कोरोनिल पर तेवर कड़े कर लिए हैं उत्तराखंड के आयुर्वेदिक विभाग ने दिव्य फार्मेसी को नोटिस जारी कर दिया है जिसमें कहा गया है कि  दवा  के लेवल पर कोरोना वायरस के इलाज का  भ्रामक  प्रचार किया जा रहा है इसे कंपनी को सुधारना होगा ऐसा नहीं करने पर चेतावनी भी दी गई है। 

कोरोनिल' पर बढ़ी बाबा रामदेव की ...

नोटिस ने साफ किया है कि कोरोना के नाम पर 3 दवाओं को एक साथ भेजने का कोई लाइसेंस नहीं किया गया था नोटिस में जवाब मांगा गया है कि किस आधार पर  कोरोनिल  को कोरोना वायरस का इलाज बताया गया उत्तराखंड के आयुर्वेदिक विभाग ने पतंजलि की दवा को बुखार, सांस की बीमारी के इलाज और इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर बेचने की इजाजत दी थी। 

swadeshi medicine Archives - Sarita Magazine

नोटिस में पूछा गया कि जब कोरोना वायरस के इलाज के तौर पर इस दवा को मंजूरी नहीं है तो क्यों ना इस दवा को बेचने का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी ने मंगलवार को कोरोनिल नाम की एक किट लॉन्च की और दावा किया कि यह दवा कोरोना वायरस का इलाज कर सकती है लॉन्च में 100 मरीजों पर की गई स्टडी का भी हवाला दिया गया दावे के मुताबिक सभी मरीज इन आयुर्वेदिक दवाओं के इस्तेमाल से ठीक हुए हैं। 

Baba ramdev: yoga guru and religion guru

उत्तराखंड डिपार्टमेंट से मिले कागजों के मुताबिक इन दवाओं में जो तथ्य मौजूद हैं वह इस तरह से हैं
गिलोय - इसे इम्यूनिटी बूस्टर और बुखार के इलाज में असरदार माना गया है.
अश्वगंधा - ये भी रोगों से लड़ने की ताकत यानी इम्युनिटी बढ़ाता है.
और तुलसी - इसे सांस से जुड़े इंफेक्शन के इलाज में कारगर माना गया है। 
Baba Rmdev Company Patanjali Open To Deals With MNCs: CEO ...

कागजों में कहीं भी कोरोना वायरस का नाम नहीं है। 


 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NqFZlc
बाबा रामदेव की 'कोरोनिल 'को लेकर लाइंसेंस देने वाला अथॉरिटी विभाग ने दी चेतावनी,बोली ये बात बाबा रामदेव की 'कोरोनिल 'को लेकर लाइंसेंस देने वाला अथॉरिटी विभाग ने दी चेतावनी,बोली ये बात Reviewed by N on June 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.