ऐसे हुआ यूपी के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास का दुबे अंत महज 10 मिनट में खत्म हो गयी गैंगस्टर की कहानी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है। का  

Vikas Dubey encounter: मारा गया गैंगस्टर, UP ...

 दरअसल उज्जैन से गिरफ्तार विकास दुबे का यूपी एसटीएफ तीन गाड़ियों से करीब 700 किलोमीटर दूर कानपुर ला रही थी कानपुर देहात में अचानक एसटीएफ कि वह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है जिसमें विकास दुबे सवार होता है इसके बाद शुरू होता है एनकाउंटर। 

Vikas Dubey ka encounter, एनकाउंटर में मारा गया ...

जो 10 मिनट बाद ही विकास दुबे की मौत और 4 सिपाहियों के घायल होने के रूप में समाप्त हो जाता है एसएसपी और अस्पताल के डॉक्टरों ने विकास दुबे के मारे जाने की पुष्टि की है कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने भी गैंगस्टर विकास दुबे के मारे जाने की पुष्टि की है कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी इस दौरान आरोपी विकास दुबे ने कार में सवार पुलिस की फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। 

Kanpur Gangster Vikas Dubey Killed in Encounter with UP STF ...

इसी बीच एसटीएफ की दूसरी गाड़ियां पहुंच गई और पुलिस की जवाबी फायरिंग में विकास दुबे को गोली मारी उधर पता चला है कि 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं इनमें एक इंस्पेक्टर एक एएसआई और दूसरी शामिल है हम आपको विकास दुबे की एनकाउंटर की पूरी कहानी बताते हैं यूपी एसटीएफ विकास दुबे को उज्जैन से लेकर चली थी सुबह करीब 7:15 बजे कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एसटीएफ की कार पलटी जब तक एसटीएफ काफिले की शामिल बाकी दो गाड़ियां रूकती। 

Shooter Prabhat who supported Vikas Dubey till Faridabad had an ...

तब तक दुर्घटना कार से विकास दुबे निकला और पिस्टल लेकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगा एसटीएफ के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए मोर्चा संभाला पुलिसकर्मी उसके पीछे भागे दोनों तरफ से फायरिंग हुई विकास दुबे को गोली लगी और कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए 7:25 पर एनकाउंटर खत्म हो गया विकास और पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने विकास दुबे को मृत घोषित किया और आईजी और एसएसपी ने भी गैंगस्टर के मारे जाने की पुष्टि कर दी। 

i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/730x548/web2im...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ClX65H
ऐसे हुआ यूपी के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास का दुबे अंत महज 10 मिनट में खत्म हो गयी गैंगस्टर की कहानी ऐसे हुआ यूपी के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास का दुबे अंत महज 10 मिनट में खत्म हो गयी गैंगस्टर की कहानी Reviewed by N on July 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.