क्या 5G रेडिएशन से कोरोना तबाही मचा सकता है ,कितनी है इस दावे में सच्चाई यहां जाने

कोरोना वायरस जिस तेजी से पूरी दुनिया में फैला इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी यह वायरस देखते ही देखते चीन से अमेरिका ,यूके भारत, सहित पूरी दुनिया के हर कोने में पहुंच गया। 

How RF Industries is Building 5G Wireless Networks | Article | RF ...

वायरस की शुरुआत को लेकर कई तरह की बातें सामने आई जिसमें से ने लैब में बनाकर फैलाने की बात की गई है कोरोना आदमी के छूने से फैलता है या फिर कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से लेकिन जुलाई की शुरुआत में एक टीम ने आर्टिकल पब्लिश किया इसमें कहा गया है कि यह वायरस 5G रेडिएशन से फैल रहा है टीम ने कहा कि ह्यूंमन  स्किन सेल्स 5G रेडिएशन को अब्सॉरस  करता है और फिर बॉडी में कोरोना वायरस में बदल देता है। 

What's so special about 5G and IoT? | Network World

 इस दावे के बाद हड़कंप मच गया इस रिसर्चर्स  ने कहा कि जिस देश में ज्यादा 5G डिस्ट्रीब्यूशन है वहां यह वायरस ज्यादा तबाही मचाएगा लेकिन अब इस दावे पर कुछ वैज्ञानिकों ने शोध कर इसे गलत करार दिया है जुलाई की शुरुआत में इंटरनेशनल टीम ने PubMed  जो साइंस और बायोमेडिकल डेटाबेस का जनरल है उसमें पब्लिश करवाया की  कोरोना वायरस फैलने के लिए 5G नेटवर्क जिम्मेदार है। 

Coronavirus से निपटने के लिए सेना तैयार ...

 इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारी स्किन सेल्स रेटिना की तरह काम करती है यह 5G सिगनल्स को अब्जॉर्व  करती है और यहां से दूसरे सेल्स तक पहुंचकर कोरोना वायरस बना लेते हैं इस दुनिया में कई वैज्ञानिकों ने शंका जाहिर की 5G के दावे के लिए किसी तरह के एक्सपेरिमेंट को अंजाम नहीं दिया गया था उन्होंने बस कुछ फिगर्स बनाए और उसी के आधार पर यह दावा कर दिया। 

MVNO Europe welcomes the Czech Regulatory Authority (ČTÚ)'s draft ...

दावे के विरोध में कई साइंटिस्ट सामने आए उन्होंने कहा कि अगर 5G रेडिएशन का कोरोना से लेना देना होता तो सबसे अधिक मामले अमेरिका में है जबकि वहां 5G डिस्ट्रीब्यूशन काफी कम है अमेरिका से ज्यादा 5G डिस्ट्रीब्यूशन सऊदी अरब ,साउथ कोरिया ,स्वीटजरलैंड ,आस्ट्रेलिया,स्पेन  और यूके में है ऐसे में अमेरिका में इतने अधिक मामले नहीं  होने चाहिए थे। 

कोरोना वायरस से 1,523 लोगों की मौत, WHO ...

इस दावे के सामने आने के बाद बोस्टन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता जेम्स हीथर ने ट्वीट किया आपने अभी तक आपने अभी तक SARS-CoV-2 पर प्रकाशित सबसे बेकार रिपोर्ट  होगी अभी भी अजीबोगरीब रिपोर्ट आना बाकी है जब दुनिया के कई साइंटिस्ट्स ने इस स्टडी को निशाने पर लिया तब 24 जुलाई को PubMed ने एक और आर्टिकल के जरिये इस दावे को खारिज कर दिया। 

   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CWnkw0
क्या 5G रेडिएशन से कोरोना तबाही मचा सकता है ,कितनी है इस दावे में सच्चाई यहां जाने क्या 5G रेडिएशन से कोरोना तबाही मचा सकता है ,कितनी है इस दावे में सच्चाई यहां जाने Reviewed by N on July 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.