एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रही महिला का नाम शांताबाई पवार और उनकी उम्र 85 साल है लेकिन इनकी एनर्जी देखकर आपको ऐसा बिल्कुल नहीं लगता की ये इतनी उम्र दराज हो सकती इस वीडियो को न्यूज़ एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

इसमें यह महिला पिंक कलर की साड़ी पहनी मोहल्ले की सड़कों पर डंडे से करतब करते हुए दिखाई दे रही है आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि महिला के आसपास खड़े लोग कितने आश्चर्य के साथ उन्हें देख रहे हैं और एक पल के लिए मन में सोच रहे होंगे कि आखिर इस उम्र में महिला कैसे कर रही है।
इस वीडियो को न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'देखिए किस तरह 85 साल की बुजुर्ग महिला अपनी आजीविका चलाने के लिए पुणे की सड़कों पर लाठी -काठी का प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है'।

जब महिला से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं तब से कर रही हूं जब मैं 8 साल की थी मेरे पिता ने कड़ी मेहनत कर मुझे सिखाया था कोरोना वायरस बीमारी के कारण लोग इस वक्त घर में ही रहते हैं ऐसे में आज कल में घरों में बर्तन मांजने का काम करती हूं।

आपको बता दे कि इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इस वीडियो को 72000 से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं इस वीडियो पर एक हजार से अधिक रीट्वीट और 9000 से अधिक लाइक्स आ चुके है कई लोग तो इस वीडियो पर मजे मजेदार कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
#WATCH 85-year-old Shantabai Pawar performs 'Lathi Kathi' on streets of Pune to earn a livelihood.She says, "I'm doing it since I was 8. My father taught me to work hard. People mostly remain indoors due to #COVID, so I clang utensil to alert them when I perform." #Maharashtra pic.twitter.com/NCI7kcbKxT
— ANI (@ANI) July 24, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30I17tH
85 साल की महिला का डंडे से करतब देखे है हर कोई हैरान ,वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
Reviewed by N
on
July 25, 2020
Rating:
No comments: