85 साल की महिला का डंडे से करतब देखे है हर कोई हैरान ,वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

एक महिला का वीडियो  इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Social Media Star Warrior Pune Grandma Shantabai Pawar

वीडियो में दिख रही महिला का नाम शांताबाई पवार और  उनकी उम्र 85 साल है लेकिन इनकी एनर्जी देखकर आपको ऐसा बिल्कुल नहीं लगता  की ये इतनी उम्र दराज हो सकती इस वीडियो को न्यूज़ एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

महाराष्ट्र: 85 साल की शांताबाई दो ...

इसमें यह महिला पिंक कलर की साड़ी पहनी मोहल्ले की सड़कों पर डंडे से करतब करते हुए दिखाई दे रही है आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि महिला के आसपास खड़े लोग कितने आश्चर्य के साथ  उन्हें  देख रहे हैं और एक पल के लिए मन में सोच रहे होंगे कि आखिर इस उम्र में महिला कैसे कर रही है।

Pune's 'warrior grandmother' wields sticks to earn a living - The ...

इस वीडियो को न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'देखिए किस तरह 85 साल की बुजुर्ग महिला अपनी आजीविका चलाने के लिए पुणे की सड़कों पर लाठी -काठी का प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है'।

कसरती करत बनली अनाथांची माय | eSakal

जब  महिला से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं तब से कर रही हूं जब मैं 8 साल की थी मेरे पिता ने कड़ी मेहनत कर मुझे सिखाया था कोरोना वायरस बीमारी के कारण लोग इस वक्त घर में ही रहते हैं ऐसे में आज कल में घरों में बर्तन मांजने का काम करती हूं।

Shantabai Pawar: Latest News, Photos and Videos on Shantabai Pawar


आपको बता दे कि इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इस वीडियो को 72000 से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं इस वीडियो पर एक हजार से अधिक  रीट्वीट और  9000 से अधिक लाइक्स  आ चुके है कई लोग तो इस वीडियो पर मजे मजेदार कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे हैं।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30I17tH
85 साल की महिला का डंडे से करतब देखे है हर कोई हैरान ,वायरल वीडियो ने मचाया तहलका 85 साल की महिला का डंडे से करतब देखे है हर कोई हैरान ,वायरल वीडियो ने मचाया तहलका Reviewed by N on July 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.