भूमि पूजन से पहले ऐसे एंट्री करेंगे पीएम मोदी ,इस तरह से होगा पुरे आयोजन की पूरी व्यवस्था

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के तारीख 5 अगस्त 3:00 पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में उतरेंगे। 

PM Narendra Modi will do Bhumi Pujan of Ram Mandir in Ayodhya on ...

करीब 11:30 पीएम अयोध्या के राम मंदिर परिसर पहुंचेंगे इसके बाद 1 घंटे का भूमि पूजन कार्यक्रम होगा और इसके बाद पीएम मोदी संबोधन करेंगे ट्रस्ट के मुताबिक भूमि पूजन के लिए 268 लोगों की लिस्ट तैयार की गई थी लेकिन करीब 200 लोगों के नाम पर सहमति बनी है इसमें से 50- 50 लोगों के ब्लॉक होंगे। 

Akhilesh Minister Pawan Pandey Statement On Narendra Modi BJP And ...

 एक ब्लॉक देश के बड़े साधु संत और महंतो   का होगा वही दूसरा ब्लॉक राजनेताओं का होगा जो मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे जिनमें लालकृष्ण आडवाणी ,मुरली मनोहर जोशी ,कल्याणसिंह , उमा भारती ,विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा जैसे लोग शामिल है। 

Shri Ram JanamBhoomi Teerth Kshetra Trust General Secretary ...

भूमि पूजन में कुछ राज्यों के सीएम भी शामिल हो सकते हैं एक ब्लॉक बड़े बिजनेसमैन ,अधिकारी और दूसरे लोगों का होगा सीएम योगी ने कहा 5 अगस्त को 500 साल बाद ये शुभ महूर्त आया  है जब प्रभु श्री राम की जन्मभूमि में उनका भव्य मंदिर बनने जा रहा है। 

PM Narendra Modi will lay the foundation stone of Ram Temple on ...

उन्होंने कहा कि गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे और भूमि पूजन करेंगे सीएम ने अफसरों को कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम में एहतियात बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देश दिए हैं। 

L&T कंपनी को मिल सकती है अयोध्या में ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/331hBzS
भूमि पूजन से पहले ऐसे एंट्री करेंगे पीएम मोदी ,इस तरह से होगा पुरे आयोजन की पूरी व्यवस्था भूमि पूजन से पहले ऐसे एंट्री करेंगे पीएम मोदी ,इस तरह से होगा पुरे आयोजन की पूरी व्यवस्था Reviewed by N on July 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.