देखिये पुलिस के जुर्माने के डर से बंदर ने भी लगाया मिथुन दा की स्टाइल में मास्क ,यहां देखे ये फनी वीडियो
सोशल मीडिया पर बंदर का एक फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट -पोट हो जाएंगे।
बंदर ने चेहरे को कपड़े से ढका और इधर -उधर घूमने लगा यह वीडियो 1 साल पुराना है पिछले साल यह वीडियो काफी वायरल हुआ था और कोरोना के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है भारत में हर राज्य में फेस मास्क पहनना अनिवार्य है रिसर्च में पता चला है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर ने चेहरे पर कपड़ा ओढ़ रखा है और इधर -उधर दौड़ रहाहै इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है देसुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'देखने के बाद हेड स्कार्फ को फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.'.
इस वीडियो को 7 जुलाई को शेयर किया था जिसके अब तक 19000 से ज्यादा यूज हो चुके हैं और साथ ही 2000 से ज्यादा लाइक और 400 से ज्यादा रिट्वीट्स हो चुके हैं लोगों ने भी मजेदार रिएक्शन दिए हैं एक यूजर ने लिखा जिस तरह बंदर ने मास्क पहनना वह बिल्कुल मिथुन स्टाइल था।
दूसरे यूजर ने लिखा पुलिस ने फैसला किया है कि जो मास्क नहीं लगाएगा उसको चालान भरना पड़ेगा बंदर भी उस आर्डर को मान रहा है .
After seeing head scarfs being used as face mask😊😊 pic.twitter.com/86YkiV0UHc— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 7, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZPYuWe
देखिये पुलिस के जुर्माने के डर से बंदर ने भी लगाया मिथुन दा की स्टाइल में मास्क ,यहां देखे ये फनी वीडियो
Reviewed by N
on
July 09, 2020
Rating:
No comments: