बिना डॉक्युमेंट्स के अब आधार कार्ड बनवाना हुआ आसान ,मिल रही है ये नई सुविधा

आधार कार्ड भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। 

How To Apply For Aadhaar Card Online By Uidai You Can Use Maadhaar ...

आधार कार्ड के अहमियत ज्यादा बढ़ गई है कई बार तो आधार कार्ड के बिना हर काम रुक जाता है आधार कार्ड बनवाने के लिए पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफजैसे  डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है लेकिन अब बिना किसी डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड बन सकता है। 

Aadhar Card Tips how to change your address online in aadhar card

आप आधार के का केंद्र पर मौजूद इंट्रोड्यूसर की मदद ले सकते हैं आइए बताते हैं कि कैसे बिना डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड बनवाया जा सकता है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के बिना डाक्यूमेंट्स आधार बनवाने की सुविधा दी है इंट्रोड्यूसर  वह व्यक्ति होता हैजिसे रजिस्ट्रार के द्वारा वहां के ऐसे निवासियों को स्थापित करने के लिए अधिकृत किया गया है जिनके पास PoI या PoAनहीं है।

Aadhar Card Update Correction Online | Facebook

लेकिन इंट्रोड्यूसर के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है और किसी आवेदक के साथ उसका पंजीकरण सेंटर पर मौजूद रहना आवश्यक है  इंट्रोड्यूसर के लिए आवेदक की पहचान और एड्रेस कंफर्म करना जरूरी है उन्हें एनरोलमेंट फॉर्म पर इसके लिए  हस्ताक्षर करना होता है। 

Now you can get Adhar card from bank

यूआईडीएआई और की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक इंट्रोड्यूसर  के लिए आवेदक के नाम सर्टिफिकेट जारी करना होता है इसकी वैलिडिटी 3 महीने होती है अगर आपके पास पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ नहीं है तो वह आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है इसके लिए उसका नाम पारिवारिक किसी डॉक्यूमेंट जैसे राशन कार्ड में होना चाहिए ऐसे मामलों में यह भी जरूरी है कि पहले परिवार के मुखिया का PoI या PoAके जरिए आधार बना हो इसके बाद परिवार का मुखिया परिवार के सदस्यों का इंट्रोड्यूसर बन सकता है। 

Girl converts her religion in love and also gets a fake adhar card ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Zd9vSl
बिना डॉक्युमेंट्स के अब आधार कार्ड बनवाना हुआ आसान ,मिल रही है ये नई सुविधा बिना डॉक्युमेंट्स के अब आधार कार्ड बनवाना हुआ आसान ,मिल रही है ये नई सुविधा Reviewed by N on July 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.