पहले टॉयलेट में निकला एक सांप ,लेकिन जब की गयी जाँच तो आया ये हैरान करने वाला सांपो का खतरनाक तहखाना सामने
क्या आपने कभी सोचा है कि टॉयलेट यूज करने जाएं और टॉयलेट सीट को उठाकर देखते ही उसमें से जहरीला सांप निकल आए तो आपका क्या होगा।

अमेरिका के टेक्सास में हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है यहां टॉयलेट में सांप निकलने के बाद परिवार वाले काफी डर गए घटना के वक्त परिवार में मां और बेटे घर पर ही थे पिता ऑफिस में थे सुबह जब इसाक ने टॉयलेट का ढक्कन खोला तो चिल्ला पड़ा क्योंकि टॉयलेट में जहरीला सांप बैठा था।
यह अमेरिका में पाए जाने वाला रैटल स्नेक था इसके बाद जब बाद में बेटे बेटे ने मां को टॉयलेट में होने की बात बताई तो वह भी दंग रह गई फिर पड़ोसियों की मदद से किसी तरह से सांप को टॉयलेट से निकाल कर मार दिया गया हालांकि जब शाम को उनकेपिता घर लौटे तो उन्होंने सारी बात बताई फिर पिता ने सावधानी के लिए सांपों पर सर्च करने वाली संस्था को बुला लिया।

टीम पता लगाने में जुट गई की टॉयलेट में सांप आया कहां से इसी के चलते टीम ने टॉयलेट बाथरूम और टॉयलेट की पाइप की जांच शुरू की इसी दौरान उन्हें एक तहखाना मिला जहाँ एक दो नहीं बल्कि 24 रैटलस्नेक मौजूद थे यह देखकर तो हर कोई दंग रह गया फिर क्या था सांपों को पकड़ने का काम शुरू किया गया करीब 3 घंटे की कोशिशों के बाद 24 रेटल स्नेक पकडे गए अमेरिका में पाया जाने वाला रैटलस्नेक सबसे जहरीले सांपों में से एक है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
'
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30zsRAH
पहले टॉयलेट में निकला एक सांप ,लेकिन जब की गयी जाँच तो आया ये हैरान करने वाला सांपो का खतरनाक तहखाना सामने
Reviewed by N
on
July 22, 2020
Rating:
No comments: