पुणे के पिपरी चिंचवड जिले के रहने वाले शंकर क़ुराड़े इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दरअसल बात यह है कि शंकर ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क तो पहन रहे हैं लेकिन उनका मास्क आम मास्क नहीं बल्कि सोने का मास्क है आपको जानकर हैरानी होगी शंकर ने खुद के लिए सोने का जो मास्क बनाया है उसकी कीमत 2 .89 लाख है।
सोने को मास्क को लेकर जब शंकर से बातचीत की गई उन्होंने बताया कि यह बेहद पतला मास्क है इसमें कई छोटे-छोटे छेद है जिसे मुझे सांस लेने में कोई परेशानी नहीं होती साथ ही मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में इस मास्क की बिक्री बढ़ेगी।
एक न्यूज़ एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल से शंकर क़ुराड़े की फोटो शेयर की जिसमें वह गोल्ड मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं इस फोटो में शंकर का लुक देखने लायक है शंकर ने चेहरे पर गोल्ड मास्क लगाए हुए हैं वहीं गले में मोटा सा सोने का चैन हाथ में सोने की अंगूठी पहने हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे शंकर की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है आपको बता दें की शंकर की फोटो पर 262 रीट्वीट और 1000 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर लोगों को कई तरह के कमेंट भी किए हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'यह सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है'।
Maharashtra: Shankar Kurade, a resident of Pimpri-Chinchwad of Pune district, has got himself a mask made of gold worth Rs 2.89 Lakhs. Says, "It's a thin mask with minute holes so that there's no difficulty in breathing. I'm not sure whether this mask will be effective." #COVID19 pic.twitter.com/JrbfI7iwS4— ANI (@ANI) July 4, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38pvg4e
पुणे के इस शख्स ने पहना सोने का मास्क ,कीमत सुन आप भी रह जायेंगे हैरान
Reviewed by N
on
July 04, 2020
Rating:
No comments: