59 चीनी एप्स को बैन करने के बाद पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए युवाओं को प्रेरित किया है।
उन्होंने इसके लिए आत्मनिभर भारत एप इन्नोवेशन चैलेंज लॉन्च करते हुए युवाओं से आह्वान किया है कि वह ऐप्स बनाएं इसके लिए पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत एप इन्नोवेशन चैलेंज को लॉन्च किया है आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत स्टार्टअप और टेक कम्युनिटी की मदद के लिए इसको लांच किया जाएगा।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा आज पूरा देश आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है ऐसे में अच्छा अवसर है कि ऐसे प्रयत्नो को प्रोत्साहित किया जाए जो ऐसे एप बनाएं जो हमारे बाजार को संतुष्ट करने के साथ-साथ दुनिया के साथ भी प्रतिस्पर्धा कर सकें।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने हमारे युवा भी आगे बढ़े और फेसबुक ट्विटर सरीके भारतीय एप बनाएं उन्होंने लिंकडन पर अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि मैं भी आपके बनाए ऐसे एप्स को ज्वाइन कर लूंगा इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि टेक और स्टार्ट-अप कम्युनिटी के बीच आज विश्वस्तरीय मेड इन इंडिया ऐप्स बनाने के लिए अपार उत्साह हैऐसे में उनके विचारों और प्रोडक्ट को प्रोत्साहित करने के लिए @GoI_MeitY और @AIMtoInnovate मिलकर इनोवेशन चैलेंज शुरू कर रहे हैं।
यह यह चैलेंज दो ट्रैक पर काम करेगा मौजूदा एप्स को प्रोत्साहन ,इन लर्निंग वर्क फ्रॉम होम, गेमिंग , बिजनेस एंटरटेनमेंट ,ऑफिस यूटीलिटी ,और सोशल नेटवर्किंग की श्रेणियां वाले एप्स को सरकार गाइड करने के साथ सपोर्ट करेगी।
ट्रैक फर्स्ट मिशन मोड में काम करते हुए अच्छी क्वालिटी के ऐप्स की पहचान करेगा इसके अलावा ट्रेक 2 के तहत नए एप्स और प्लेटफार्म बनाने के लिए आईडिएशन के स्तर से लेकर के बाजार की पुस्तक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।
गौरतलब है कि 15 जून कोगलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में 20 जवानों की शहादत के बाद भारत ने
डिजिटल स्ट्राइक करते हुए चीन के 59 ऐप को बैन कर दिया।
Today there is immense enthusiasm among the tech & start-up community to create world class Made in India Apps. To facilitate their ideas and products @GoI_MeitY and @AIMtoInnovate are launching the Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge. https://t.co/h0xqjEwPko— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gsRHsi
पीएम मोदी ने युवाओ को दिया फेसबुक और ट्विटर जैसे एप बनाने का चलेन्ज
Reviewed by N
on
July 05, 2020
Rating:
No comments: