अरविन्द केजरीवाल के गुजारिश करने के बाद भी नहीं आ रहा कोई दिल्ली में मन से प्लाज्मा डोनेट करने तो दिल्ली के इस हॉस्पिटल ने लगाया ये प्लान

दिल्ली में देश के पहले प्लाज्मा बैंक को खुले एक हफ्ता हो चुका है। 

Can I donate blood if I have heart disease? | Heart | UT ...

गुरुवार 2 जुलाई की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दक्षिण दिल्ली के आईएलबीएस हॉस्पिटल में दिल्ली प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया था लेकिन इस हफ्ते के दौरान प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा लेने वालों की संख्या ज्यादा रही जबकि प्लाज्मा देने वालों की कमी। 

Delhi's COVID-19 survivor donates plasma for treatment of others ...

प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा का संकट ना हो इसके लिए बैंक को चलाने वाले अस्पताल इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेज नई व्यवस्था बनाई है नई व्यवस्था के तहत जिस भी अस्पताल को अपने मरीजों के लिए प्लाज्मा चाहिए होगा उसको अपने अधिकृत व्यक्ति या मरीज के परिवार वालों के हाथों जरूरी दस्तावेजों के साथ प्लाज्मा डोनर भी भेजना होगा। 

Donating Your Plasma Can Help Others During the COVID-19 Pandemic

प्लाज्मा डोनर किसी भी ब्लड ग्रुप का हो सकता है लेकिन प्लाज्मा डोनर  भेजने की पूरी जिम्मेदारी अस्पताल की होगी जब प्लाज्मा डोनर प्लाज्मा बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेट कर देगा उसके बाद अस्पताल द्वारा अधिकृत व्यक्ति या मरीज के परिवार वालों को प्लाज्मा दिया जाएगा जिसकी उसको दरकार है। 

Over 100 recovered patients donate plasma to help others fight ...

इस बारे में आईएलबीएस अस्पताल के निर्देशक डॉ एसके सरीन ने बताया कि  प्लाज्मा लेने वाले अस्पतालों के लिए अब रिप्लेसमेंट डोनर  देना जरूरी है जो अस्पताल प्लाज्मा बैंक से प्लाज्मा लेने के लिए किसी को भेजेगा उसको साथ में प्लाज्मा डोनर भी भेजना होगा उसी हॉस्पिटल की जिम्मेदारी होगी कि वह डोनर को भेजें जिससे प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा स्टॉक  जमा हो सके। 

TN Tablighi attendees ready to donate plasma for COVID-19 ...

डॉक्टर सरीन ने इस बात पर चिंता जाहिर की कि लोग बड़ी संख्या में प्लाज्मा डोनेट करने नहीं पहुंच रहे हैं डॉ सरीन ने कहा 1962 में जब चीन से लड़ाई हुई तब नेहरू जी ने कहा कि खून दे  नेहरू जी के इस आवाहन के बाद खून देने वालों की लाइन लग गई लेकिन आज वह लोग कहां हैं और उन हजारों लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं लेकिन लोग अपने मन से प्लाज्मा डोनेट करने आ रहे हैं  ?

Coronavirus Treatment: What is plasma therapy and can it treat ...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाथ जोड़ कर अपील कर रहे हैं लोगों को समझना होगा कि प्लाज्मा डोनेट करना भी देशभक्ति का परिचायक है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32eKaJR
अरविन्द केजरीवाल के गुजारिश करने के बाद भी नहीं आ रहा कोई दिल्ली में मन से प्लाज्मा डोनेट करने तो दिल्ली के इस हॉस्पिटल ने लगाया ये प्लान अरविन्द केजरीवाल के गुजारिश करने के बाद भी नहीं आ रहा कोई दिल्ली में मन से प्लाज्मा डोनेट करने तो दिल्ली के इस हॉस्पिटल ने लगाया ये प्लान Reviewed by N on July 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.