इस राज्य में लगा सम्पूर्ण लॉकडाउन ,यहां जाने क्या रहेगा बंद और मिलेगी क्या सुविधाएं

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से lock-down लगाया जाएगा। 

Lockdown In Up (uttar Pradesh) News In Hindi: Lucknow Lock Down In ...

लॉकडाउन शुक्रवार रात10:00 से 13 जुलाई की सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा हालांकि जरूरी सेवाओं में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी कोरोना के मद्देनजर इस दौरान सभी ऑफिस ,दुकान, बाजार और मंडी  बंद रखने का आदेश दिया गया है लॉकडाउन के दौरान रेलवे और फ्लाइट का संचालन जारी रहेगा इस दौरान पूरे यूपी में सफाई एवं स्वस्थ अभियान भी चलाया जाएगा इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के औद्योगिक कारखाने भी खुले रहेंगे लेकिन शहरी इलाकों में जरूरी उद्योगों को छोड़कर सभी बंद रहेंगे।

Corona Virus In India Live And Update Maharashtra Kerala Up Punjab ...

इन प्रतिबंधों का कड़ाई से लागू किया जाएगा इस दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य की हाईवे पर परिवहन जारी रहेगा हाईवे के ढाबे और पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे हालांकि सरकार ने इसको प्रतिबंध नहीं लॉकडाउनबता  रही है राज्य के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस सिलसिले में जारी आदेश में कहा है कि पूरे प्रदेश में कोरोना तथा अन्य संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने विभिन्न प्रतिबंधों को लागू करने का निर्णय लिया है सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए यह निर्णय लिया गया है। 

Public of Agra faced many problem to get food items in Lockdown

तिवारी द्वारा इस संबंध में जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि इस दौरान प्रदेश की सभी कार्यालय तथा सभी शहरी और ग्रामीण हाट ,बाजार ,गल्ला मंडी ,व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति पहले की ही तरह जारी रहेगी इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों कोरोनावरियर्स स्वच्छता का डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। 

लॉकडाउन में आज से मिल सकती है छूट ...

ट्रेनों का आवागमन जारी रहेगा ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के घर जाने के लिए जरूरत के हिसाब से बसों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा की जाएगी इन बसों को छोड़कर परिवहन निगम की सीमाओं का प्रदेश के अंदर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा इस अवधि में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय एवं इन प्रतिबंधित मुक्त सेवाओं से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का पहचान पत्र की ड्यूटी पास माना जाएगा और उनकी आवाजाही को रोका नहीं जाएगा। 

India Lockdown Revised Guidelines Issued For Private Vehicles ...

सभी वृहद निर्माण कार्य एक्सप्रेस वे ,बड़े पुल एवं सड़कें लोक निर्माण विभाग के बड़े निर्माण सरकारी भवन तथा निजी परियोजनाएं जारी रहेगी शासन द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हर जिले में जिला अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त गश्त की जाएगी पुलिस टीमों यूपी 112 द्वारा गश्त करते हुए इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZRRng4
इस राज्य में लगा सम्पूर्ण लॉकडाउन ,यहां जाने क्या रहेगा बंद और मिलेगी क्या सुविधाएं इस राज्य में लगा सम्पूर्ण लॉकडाउन ,यहां जाने क्या रहेगा बंद और मिलेगी क्या सुविधाएं Reviewed by N on July 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.