कोरोना वायरस ने इस समय पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है लाखों लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

वही कोरोना वायरस को लेकर ढेरो रिसर्च और स्टडी हो रही है इंसान से दूसरे निशान में इसका प्रसार होने के अलावा किन किन जरिए से संक्रमण फैल सकता है।
इसे लेकर अमेरिका की कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी में भी एक अध्ययन हुआ है इस अध्ययन में आए नतीजे काफी राहत भरे हैं दरअसल यूनिवर्सिटी में रिसर्च की गयी कि क्या मच्छर कोरोना कोरोना वायरस का संचरण करने में सक्षम है क्या वे इसे इंसानों तक पहुंचा सकते हैं।

अध्ययन सवालों के जवाब ना में आए हैं शोधकर्ताओं ने पुष्टि की है कि कोरोना वायरस मच्छरों द्वारा लोगों तक नहीं पहुंच सकता है यह निष्कर्ष सार्स-सीओवी-2 के मच्छर द्वारा ट्रांसमिट किए जाने की क्षमता पर की गई पहली प्रायोगिक जांच से मिला है।

अमेरिका के कंसिस्टेंट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता स्टीफन हिग्स ने कहा हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह कहा है कि निश्चित रूप से मच्छर वायरस को प्रसारित नहीं कर सकते हैं लेकिन इस सिद्धांत का समर्थन करने के लिए निर्णायक देने वाला पहला अध्ययन हमारा है।

जरूरी बात यह है कि यह परीक्षण मच्छर की तीन ऐसी प्रजातियों पर किया गया है जो व्यापक रूप से पाई जाती है ये एडीज एजिप्टी, एडीस अल्बोपिक्टस और क्यूलेक्स क्विनकैफैसिअसस प्रजातियां हैं यह तीनों ही प्रजातियां कोरोना वायरस की उत्पत्ति करने वाले देश चीन में मौजूद है।

जहां अध्ययन के नतीजों ने इसे लेकर भी खासी राहत पहुंचाई है कि कम से कम यह 3 प्रजातियां कोरोना को लेकर खतरनाक नहीं है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Wz7caF
मच्छरों से कोरोना फैलता है या नहीं ,यहां जाने क्या कहा वैज्ञानिको की पहली रिसर्च ने
Reviewed by N
on
July 19, 2020
Rating:
No comments: