विकास दुबे के परिवार में है ये लोग ,वारदात की रात पहले ही सुरक्षित जगह पहुंचा दिया था पत्नी और बेटे को

8 पुलिसकर्मी के हत्या के आरोपी  मोस्ट वांटेड ब्रेक बदमाश विकास दुबे की कुंडली खंगालने में यूपी पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया है। 

Vikas Dubey News: History Sheeter Vikas Dubey Family Details ...

विकास अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है पुलिस विकास के करीबी और उसके रिश्तेदारों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है पुलिस ने विकास के बहनोई से कड़ी पूछताछ की वहीं विकास के करीबी  वाजपेई को पुलिस हिरासत में लेकर लखनऊ ले गई आज हम आपको बता रहे हैं जिस विकास दुबे को पूरी यूपी पुलिस में लग गई है उसके परिवार में कौन-कौन है। 

Vikas Duber News Vikas Aid Mishra Family House Raided By Faridabad ...

कानपुर का हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे तीन भाइयों में सबसे बड़ा है दूसरे नंबर पर दीपू दुबे और सबसे छोटे भाई का नाम अविनाश दुबे था सबसे छोटे भाई अविनाश की सालों पहले हत्या हो गई थी विकास दुबे के पिता का नाम राम कुमार है जो बिकरू  गांव में ही रहते हैं पेशे से किसान रामकुमार ही विकास की सारी गलतियों पर पर शुरू से ही पर्दा डालते आ रहे हैं। 

Jai Bajpai Become Rich After Comes In Contact With Vikas Dubey ...

विकास दुबे की माँ सरला  दुबे है जो लखनऊ में रहती है विकास दुबे की तीन बहने  बिटन ,किरण और रेखा है जिसमें जीवन की शादी शिवली में हुई है किरण की शादी उन्नाव में और रेखा की शादी रामपुर में हुई है इसमें किरण और रेखा मर चुकी है। 

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का ऐसा है ...

विकास दुबे ने 25 साल पहले अपने दोस्त दोस्त राजीव खुल्लर श्रीवास्तव की बहन सोनू उर्फ रिचा से लव मैरिज की थी विकास के दो बेटे हैं आकाश और सानू है विकास दुबे का बड़ा बेटा आकाश विदेश से एमबीबीएस कर रहा है जब की शानू  12वीं का छात्र है वह अपनी मां और दादी के साथ लखनऊ में रहता है। 

vikas dubey family details । विकास दुबे के ...

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक विकास ने एनकाउंटर से पहले अपने करीबी वाजपेयी  से बातचीत की थी और बड़ी घटना होने की बात की थी विकास ने  वाजपेयी के साथ बातचीत में पत्नी ऋचा दुबे और बेटे को सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए कहा था माना जा रहा है कि रात 2:00 बजे ने अपनी लग्जरी गाड़ी से विकास दुबे की पत्नी और बेटे को चंदौली में सुरक्षित जगह पहुंचाया था। 

UP: विकास दुबे के करीबी अमर दुबे का ...

इसके बाद से जब आज भी की लग्जरी गाड़ियां लावारिस हालत में मिली थी कहा जाता है कि जय वाजपेयी  ही विकास दुबे का फाइनेंस का पूरा काम देखता था फिलहाल एसटीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3e807U9
विकास दुबे के परिवार में है ये लोग ,वारदात की रात पहले ही सुरक्षित जगह पहुंचा दिया था पत्नी और बेटे को विकास दुबे के परिवार में है ये लोग ,वारदात की रात पहले ही सुरक्षित जगह पहुंचा दिया था पत्नी और बेटे को Reviewed by N on July 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.