OMG :कोरोना के नए रूप डॉक्टर्स भी हैरान, 4 बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है भारत में भी अब तक करीब साढे सात लाख लोग का कोरोना  से संक्रमित हो चुके हैं।

Corona virus has been confirmed positive in six patients of Agra

इसी बीच कोरोना के संक्रमण को लेकर हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती एक  बुजुर्ग महिला का 4 बार कोरोना टेस्ट किया लेकिन हर बार रिपोर्ट नेगेटिव आई आखिर एंटीबॉडी टेस्ट में पता चला कि उन्हें कोरोना था।

Corona Suspected Patient Returned From Uttarakhand A Week Ago ...

एम्स के डॉक्टर विजय गुर्जर ने अपना अनुभव शेयर किया है उनके मुताबिक 80 साल के एक बुजुर्ग महिला को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी ऐसे में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया 25 जून से 7 जुलाई के बीच चार बार उनका एम्स में  कोरोना टेस्ट किया गया लेकिन हर बार रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।

coronavirus india live updates Covid-19-positive-cases-india ...

जबकि एक्स-रे और सीटी स्कैन की रिपोर्ट को देखकर डॉक्टर  संक्रमण मानकर चल रहे थे इसी तरह से उनका इलाज भी किया गया बाद में डॉक्टरों ने उनकी एंटीबॉडी जांच करवाइ जिससे  पता चला कि शरीर में एंटीबॉडी विकसित हो चुकी थी इस वजह से कोरोना की रिपोर्ट हर बार नेगेटिव आई एंटीबॉडी किसी इंसान के शरीर में तभी बन सकती है जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो।

बिहार में कोरोना के 213 नए मामले ...

इतना ही नहीं एंटीबॉडी बनने में करीब 5 से 7  दिन का समय लगता है यह एंटीबॉडी मरीज के शरीर के में संक्रमण के खिलाफ लड़ने का काम करती है इससे पहले भी ऐसा मामला सामने आया था इसमें डॉ विजय गुर्जर ने कहा कि हाल ही में रोहतक के अस्पताल में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अशोक बयाना की मौत हो गई थी उनके सभी लक्षण कोरोना की थी लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई थी .

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2O8aInF
OMG :कोरोना के नए रूप डॉक्टर्स भी हैरान, 4 बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव OMG :कोरोना के नए रूप डॉक्टर्स भी हैरान, 4 बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव Reviewed by N on July 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.