कोरोना महामारी के दौरान बड़े पैमाने पर लोग नौकरी से हाथ धो बैठे हैं।

सैलरी नहीं मिलने की वजह से करोड़ लोगों के सामने आजीविका को लेकर समस्या पैदा हो गई है ऐसे में केंद्र सरकार ने सभी बेरोजगार लोगों को राहत भरी खबर लेकर आई है अगर कोई कोरोना काल में बेरोजगारों है तो उसे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा आज हम आपको बताते हैं कि इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का उन लोगों को फायदा मिलेगा जो वर्कर्स एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के तहत रजिस्टर्ड है।
वर्कर्स को फायदा देने के लिए अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना जिस का संचालन 'ईसीआईसी ' की तरफ से किया जाता है उसे 30 जून 2030 तक के लिए बढ़ा दिया गया इसी कल्याण योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता भी मिलता है यह पैसा केवल उन्हीं वर्कर्स को मिलेगा जो ESI स्किम के साथ कम से कम पिछले 2 सालों से जुड़े हुए हैं मतलब केवल उन्हीं वर्कर्स कोई है इसका लाभ मिलेगा जो 1 अप्रैल से 2018 से 31 मार्च 2020 तक इस की स्कीम से जुड़े रहे।
इस दौरान एक अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच कम से कम 78 दिनों के काम काज जरूरी है बेरोजगार शख्स अधिकतम 90 दिनों के लिए इस भत्ते का फायदा उठा सकता है वहीं 3 महीने के लिए और सैलरी का 50 फ़ीसदी क्लेम कर सकता है पहले यह सीमा 25 फ़ीसदी थी एक और नियम में बदलाव के बेरोजगार होने के 90 दिनों के बाद इसका फायदा उठा सकता था फिलहाल के लिए इसे घटाकर 30 दिन कर दिया गया है यह जानकारी लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्टसंतोष गंगवार ने दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि जो वर्कर्स एक लिमिट तक कमाते हैं उनके लिए 'ईएसआई' स्कीम होती है जैसे जिस फैक्ट्री में 10 या उससे ज्यादा मजदूर होते हैं वहां यह स्कीम लागू होती है उनकी सैलरी अगर 21000 तक होती है तो यह स्कीम लागू होगी इसी के तहत देश के करीब साढे़ तीन करोड़ से फेमिली यूनिट शामिल है इसके कई कारण करीब 13 . 5 करोड़ लोगों को कैश और मेडिकल बेनिफिट मिलता है।

बोर्ड के फैसले के मुताबिक अब इसके लिए वर्कर्स के क्लेमनियोक्ता की तरफ करने की जरूरत नहीं होगी मीटिंग के एजेंडे के मुताबिक क्लेम को सीधे तौर पर ईसीआईएस के शाखा कार्यालय में जमा किया जा सकता है और शाखा कार्यालय स्तर पर ही नियोक्ता के जरिए क्लेम का वेरिफिकेशन किया जाएगा इसके वर्कर्स के खाते में सीधे तौर पर क्लेम की रकम भेज दी जाएगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3l3w9pd
मोदी सरकार ने बेरोजगारों को दिया शानदार तोहफा ,अब घर बैठे 3 महीने तक मिलेगी सेलेरी ,यहां जाने कैसे
Reviewed by N
on
August 21, 2020
Rating:
No comments: