कोरोना नेगेटिव हुए मरीजों के लिए निराश करने वाली खबर ,करीब 40 फीसदी मरीजों को फिर से लगाने पड़ रहे है हॉस्पिटल के चक्कर

कोरोना वायरस पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीजों को भी चैन नहीं है। 


Corona In Private, Negative In Government ... Patient Suffering ...

मुंबई में नेगेटिव होने के बाद भी लंग्स और हार्ट  कीबढ़ी  समस्या के साथ बड़ी संख्या में अस्पतालों में रिपोर्ट कर रहे हैं आईसीयू  वाले मरीज एक से दो हफ्तों में और वार्ड वाले मरीज का चार हफ्ते  मैं आ रहे हैं फॉलो  मरीजों के उपचार के लिए प्राइवेट सरकारी अस्पतालों अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं। 

Coronavirus Bhopal Update : Total 431 Coronavirus Positive patient ...

कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव  हुए मरीजों के सम्मान और खुशियों में ताली बजती है ,फूलों की बरसात होती खूब देखी जाती है लेकिन यह रिपोर्ट ऐसे मरीजों को जरा निराश कर सकती है और ज्यादा सावधानी के संकेत दे देती है। 

कहीं आप कोरोना के फॉल्स नेगेटिव मरीज ...

मुंबई शहर में कोरोना के मामले तो कम हो रहे हैं लेकिन पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीज अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं इनमें से ज्यादातर  को लंग फाइब्रोसिस की शिकायत परेशान कर रही है यानी  फेफड़े की  ऐसी बीमारी जिसमें सांस सांस फूलना ,सूखी खांसी आना जैसे कुछ लक्षण है। 

कोरोना: फॉल्स निगेटिव कोरोना मरीजों ...

ऐसे दर्जनों मरीज को देख रहे मुंबई अस्पताल से जुड़े डॉ गौतम भंसाली ने बताते हैं कि करीब 40 परसेंट  मरीजों में लंग फाइब्रोसिस की समस्या देखी जा रही है डॉक्टर गौतम भंसाली ने कहा कि फॉलोअप मरीज नेगेटिव होने के करीब 1 महीने बाद फिर से रिपोर्ट कर रहे हैं फाइब्रॉटिक लंग के साथ आ रहे हैं। 

Late Night Found 11 More Positive, Figures Reached 117 In Jodhpur ...

पहले एक्स-रे करते हैं फिर सीटी स्कैन पता चलता है काफी मात्रा में फाइब्रोसिस है दवा  देते हैं इलाज चलता है लेकिन फाइब्रोसिस बहुत ज्यादा मरीजों के अंदर आंकड़े की बात करें तो 30 से 40 पर सेंट परसेंट में डिवेलप हो रहा है। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YdAv3i
कोरोना नेगेटिव हुए मरीजों के लिए निराश करने वाली खबर ,करीब 40 फीसदी मरीजों को फिर से लगाने पड़ रहे है हॉस्पिटल के चक्कर कोरोना नेगेटिव हुए मरीजों के लिए निराश करने वाली खबर ,करीब 40 फीसदी मरीजों को फिर से लगाने पड़ रहे है हॉस्पिटल के चक्कर Reviewed by N on August 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.