अब गैस सिलेंडर बुक करने के लिए नहीं होगी रजिस्टर्ड फोन नम्बर से फोन करने की जरूरत ,बस एक व्हाट्सएप से बन जायेगा काम
आजकल सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं आपके फोन में अगर व्हाट्सएप हो तो आपको हर काम के लिए निश्चित हो जाते हैं।

फिर चाहे पेमेंट करनी हो सामान खरीदना बुकिंग करनी हो या कोई और कई चीजें अब व्हाट्सएप की मदद से आप सिलेंडर भी बुक कर सकते हैं आज हम आपको गैस सिलेंडर बुक करने का प्रोसेस बताते है।

गैस सिलेंडर बुक करने के लिए आपको रजिस्टर्ड फोन नंबर से फोन करने की जरूरत नहीं है यह काम केवल एक मैसेज के जरिए की जांच किया जा सकता है इसके लिए सभी गैस कंपनियों की तरफ से नंबर जारी किया गया है आपको केवल 'रिफिल 'टाइप करके कर भेजना होगा व्हाट्सएप की मदद से स्टेटस का भी पता लगाया जा सकता है अगर आप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की कस्टम है जिसे इंडेन गैस के नाम से जानते हैं तो आपके लिए व्हाट्सएप नंबर से 7588888824 लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही मैसेज करना होगा इस बात का ध्यान रखें कि बुकिंग करने के लिए आपको जिस नंबर से मैसेज करना होगा वो नंबर एजेंसी के साथ रजिस्टर्ड है।

अगर आपरजिस्टर्ड नंबर से मैसेज नहीं भेजेंगे तो काम नहीं होगा ऐसे में रजिस्टर्ड नंबर से टाइप करना है रिफिल और नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करना है और आपकी बुकिंग हो गई है और आप उसका स्टेटस जानना चाहते हैं तो यह सुविधा भी व्हाट्सएप सर्विस पर उपलब्ध है इसके लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से 'स्टेटस # ' उसके बाद वो ऑर्डर नंबर लिखे जो बुकिंग करने के बाद ठीकआपको मिलता है उदाहरण के लिए अगर आपको नंबर 12345 है तो आपको टाइप करना है 'स्टेटस #12345' और7588888824 नंबर पर व्हाट्सएप भेज देना होगा।

इस बात का ध्यान रखें कि स्टेटस # के आर्डर नंबर के बीच कोई स्पेस नहीं होता है नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी बुकिंग की सुविधा पहले से उपलब्ध है इंडियन यूजर्स के लिए नंबर है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3haZI5J
अब गैस सिलेंडर बुक करने के लिए नहीं होगी रजिस्टर्ड फोन नम्बर से फोन करने की जरूरत ,बस एक व्हाट्सएप से बन जायेगा काम
Reviewed by N
on
August 19, 2020
Rating:
No comments: