कौन है 'BINOD 'जो आजकल पुलिस,पेटीएम और कई जगह मचा रहा है तहलका ,यह जाने इसके टॉप ट्रेंड करने के पीछे की कहानी

पिछले साल  'जेसीबी की खुदाई 'हैशटैग काफी ट्रेंट क्या था।

BINOD kya hai? Trending on Twitter by Nsnt on pod • A podcast on ...

इस साल इंटरनेट पर 'बिनोद'  छाया हुआ है पिछले कुछ दिनों से कई ब्रांड और अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ता के बारे 'बिनोद 'उपयोगकर्ता के बारे में ट्वीट कर रहे हैं पेटीएम ने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर 'बिनोद ' कर लिया मुंबई पुलिस ने 'बिनोद ' नाम की सभी लोगों से अनुरोध किया कि अगर अपना पहला नाम रखते हैं तो अपना ऑनलाइन पासवर्ड बदल दे एयरटेल ने कहा 'बिनोद'  बोल के साथ हर कॉल प्राप्त होगा।

Binod Meme: Meme-ing a Meme: How The World Reacted To 'Binod' Trend

फ्रांसीसी  हैकर इलियट एल्डरसन  ने  अपने फॉलोअर्स को खुद को बिनोद  कहलाने  को कहा है ट्विटर पर 'बिनोद' को लेकर कई मजेदार जोक्स बन रही हैं तो हर कोई अचानक से विनोद के बारे में ट्वीट कर रहा है यह सब तब शुरू हुआ जब यूट्यूब चैनल वीडियो साझा किया जहां क्रिएट अभ्युदय और गौतमी ने यूट्यूब वीडियो की टिप्पणी अनुभाग की जांच करने का निर्णय लिया इस पर उन्होंने वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा क्यों इंडियन कमेंट सेक्शन कचरा यानी 'बिनोद' है इसे 15 जुलाई को साझा किया गया था उन्होंने अपने सब्सक्राइबर्स को इनके द्वारा प्राप्त की गई कुछ अजीब टिप्पणियां को दिखाया उन्होंने 'बिनोद थारू ' नाम के यूजर का कमेंट दिखाया जहां उसने 'बिनोद'  के अलावा कुछ नहीं लिखा था।

Binod Memes viral on Social Media

कुछ मिनट में वीडियो वायरल हो गया  यूट्यूब पर यह वीडियो टॉप ट्रेंड करने लगा लोगों ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन को 'बिनोद' लिखकर भर दिया यह ट्रेंड तुरंत ही ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा लोगों ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन को विनोद लिखकर भर दिया लोगों ने विनोद पर मजेदार में मिम्स  बनाए और जोक्स तैयार किए कई ब्रांड से लेकर पुलिस विभाग ने भीबिनोद  को लेकर ट्वीट करना शुरू कर दिया पेटीएम ने अपने यूजरनेम को कुछ समय के लिए बिनोद  में बदल दिया एयरटेलने  सभी फोन कॉल का जवाब देने के लिए एक नया तरीका पेश किया।

.

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33Nl2dG
कौन है 'BINOD 'जो आजकल पुलिस,पेटीएम और कई जगह मचा रहा है तहलका ,यह जाने इसके टॉप ट्रेंड करने के पीछे की कहानी कौन है 'BINOD 'जो आजकल पुलिस,पेटीएम और कई जगह मचा रहा है तहलका ,यह जाने इसके टॉप ट्रेंड करने के पीछे की कहानी Reviewed by N on August 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.