अमेरिका के भारतीय मूल के शोधार्थी और वैज्ञानिक एक दल ने एन 95 को को रोग मुक्त करने का दावा किया है।

वैज्ञानिकों के दल ने कहा एन ९५ को 50 मिनट तक इलेक्ट्रिक कुकर में बिना पानी गर्म करके इसे रोगाणुओं से मुक्त किया जा सकता है शोधकर्ताओं ने बताया कि ऐसा करने से मास्क के वायरस से बचाव करने की क्षमता भी कम नहीं होती है एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेटर नामक जनरल में हाल ही में शोध प्रकाशित हुआ है।

शोध में कहा गया है कि सीमित आपूर्ति होने पर मास्क को सुरक्षित तरीके से कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन अभी इनका एक बार ही इस्तेमाल किया जाता है हवा में मौजूद वायरस से युक्त वाष्प की बूंदे और कण से बचाव के लिए एन ९५ के सबसे प्रभावी मास्क खबर के अनुसार अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय अर्बारना-शैम्पेन के प्रोफेसर थान्ह न्गुयेन ने बताया की कपड़े का मास्क या सर्जिकल मास्क मुंह से निकलने वाले बूंदो से बचाव करता है लेकिन n95 मास्क उन दोनों को फिल्टर कऱ इंसान को बचाता है जिसमें वायरस हो सकते हैं।

इंडियन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विशाल वर्मा ने बताया कि मास्क को रोगाणु मुक्त करने की और भी कई तरीके हैं लेकिन अधिकतर में n95 मास्क के विषाणुयुक्त वाष्प को छानने की क्षमता नष्ट हो जाती है शोधकर्ताओं ने बताया कि 50 मिनट तक 100 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करने पर कोरोना वायरस नष्ट हो जाते हैं यह प्रक्रिया पराबैंगनी रोशनी से रोगाणु मुक्त करने की पद्धति से भी अधिक प्रभावी है।

वर्मा ने बताया कि हवा में मौजूद वाष्प पकड़ प्रयोगशाला में चेंबर बनाकर उसमें n95 मास्क से गुजरने वाले कणों की गणना की है 15 मिनट उन्होंने कहा कि इसमें देखा कि 20 बार इलेक्ट्रिक कुकर में रोगाणु मुक्त करने की प्रक्रिया की किए जाने के बावजूद मास्क ठीक से काम कर रहा था।

शोधकर्ताओं ने कहा कि मास्क को बिना पानी कुकर में गर्म पीना चाहिए ना कि पानी में कुकर के तले में छोटी तैलिया रखनी चाहिए ताकि मास्क के सीधे गरम धातु के संपर्क में ना आए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kzhba4
कुकर में इस तरह से विष्णु मुक्त किया जा सकता है N -95 मास्क ,वैज्ञानिको ने किया दावा
Reviewed by N
on
August 11, 2020
Rating:
No comments: