देखिये कैसे छोटे से पक्षी ने दूकान से चिप्स का पैकेट चुराकर बिना किसी के देखे ही लगा दी दौड़ ,यहां देखे वायरल वीडियो
सीगल ऐसा पक्षी है जिसे चोर की उपाधि मिली हुयी है सीगल को हाथ से खाना चुराने की पूरी प्रतिष्ठा मिली हुई है।

सीगल के चोरी करने की कई खबरें आ चुकी है इस बार एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां सीगल ने बड़े ही शातिर ढंग से दुकान से चिप्स का पैकेटउठाया और वहां से भाग निकली लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं की सीगल चोरी से दुकान के अंदर दाखिल होती है और चिप्स का पैकेट में मुँह में दबाती है और तेज दौड़ पड़ती है इस वीडियो को सबसे पहले टंबलर ने शेयर किया था ट्विटर परशेयर होने के बाद ये वीडियो वायरल हो गए है।
पोफेमस टीवी पर्सनेलिटी ज़िया टॉन्ग ने इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा 'देखिये कैसे सीगल आराम से आती है तुरंत भाग निकलती है यह सीगल अनुभवी शोप्लिफ्टर है '

इस वीडियो को 9 अगस्त को शेयर किया गया था जिसे अब तक 5 . 6 मिलीयन व्यूज हो चुके हैं और चार लाख से ज्यादा लाइक्स और लाख से ज्यादा रिट्वीट भी हो चुके हैं इस वीडियो को इंडियन फारेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है साथ ही कैप्शन दिया है' यह जरूर प्रोफेशनल शोप्लिफ्टर होगी'.
note the casual entry and hurried exitthis is an experienced seagull shoplifter pic.twitter.com/WnIOkIsqfK
— btw there's still a pandemic 💣 (@ziyatong) August 8, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kusO26
देखिये कैसे छोटे से पक्षी ने दूकान से चिप्स का पैकेट चुराकर बिना किसी के देखे ही लगा दी दौड़ ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
August 11, 2020
Rating:

No comments: