हाल ही में रिलीज हुई कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक को साल की बेस्ट फिल्मों में से एक कहा जा रहा है,इसके साथ ही यह फिल्म फिल्म पाकिस्तान में बैन हो गई,हलाकि कई पाकिस्तानी इस फिल्म को देखना चाहते पर फिल्म पाक में बैन , हलाकि इस बारे में कोई इसे लेकर कोई ऑफिशल अपडेट नहीं है कि फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हुई है या नहीं, साथ ही और भी कई फिल्मे है जो पकिस्तान में असल में बैन हो चुकी हैं।
फैंटम: कॉन्ट्रोवर्शल कहानी के चलते यह सैफ अली खान और कटरीना कैफ की फिल्म पाकिस्तान में बैन की गयी है ,यह फिल्म हुसैन जैदी के नॉवेल 'मुंबई अवेंजर्स' पर बेस्ड थी, जमात उत दावा चीफ हाफिज सईद ने पाक सरकार से अपील की थी की इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन किया जाए क्योंकि इसमें ऐंटी-पाकिस्तान कॉन्टेंट है।
बैंगिस्तान:इस फिल्म के जरिये करण अंशुमान ने डायरेक्शन की फिल्ड में कदम रखा था ,रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट द्वारा अभिनीत यह फिल्म भी पाकिस्तान में बैन हुई थी,फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद अभिनेता रितेश ने पाकिस्तान हाई कमीशन से अपील की और बताया कि फिल्म में कोई भी व्यंग्य पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है, परन्तु इसका कोई नतीजा नहीं निकला।
एक था टाइगर: सलमान खान और कैटरीना की फिल्म ने दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग बटोरी परन्तु यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं की सकी थी, क्योकि इसकी कहानी जो भारत की रॉ और पाकिस्तान की आईएसआई इंटेलिजेंस एजेंसी के इर्द-गिर्द थी।
रांझणा: साउथ के सुपर स्टार धनुष , सोनम कपूर और अभय देओल स्टारर फिल्म 'रांझणा' को भी पड़ोसी मुल्क ने रिलीज होने दिया, क्योकि फिल्म की कहानी एक मुस्लिम लड़की, एक हिंदू लड़के और सिख लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है , इस लव ट्राएंगल पर पाकिस्तान सेंसर बोर्ड को दिक्कत थी।
भाग मिल्खा भाग: भारत में फ्लाइंग सिख नाम से मशहूर मिल्खा सिंह की बायॉपिक को देखने के बाद कई लोग बहुत भावुक हुए साथ ही कई लोगो को इस फिल्म ने काफी इंस्पायर भी किया,फिल्म का बैकड्रॉप इंडिया-पाकिस्तान के पार्टिशन पर था,इस फिल्म को पाकिस्तान ने यह कहते हुए रिलीज नहीं किया की इसमें उनके देश को अच्छी तरह पेश नहीं किया गया है।
एजेंट विनोद:सैफ अली खान और करीना कपूर खान की इस फिल्म में पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई को तालिबान को सपॉर्ट करते हुए और भारत में बम प्लांट करता दिखाया गया, जिसके चलते यह फिल्म भी पकिस्तान में बैन कर दी गयी।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3yBWMY0
पाकिस्तान में 'शेरशाह सहित बैन है यह बॉलिवुड फिल्में
Reviewed by N
on
August 31, 2021
Rating:
No comments: