पुलिस वाला लोगो के काट रहा था चालान लेकिन खुद ने नहीं लगा रखा था मास्क ,एसपी को पता चलने पर किया ये काम

उत्तर प्रदेश में फेस मास्क नहीं पहनने वाले नागरिकों को चालान काट रहे एक थानेदार ने खुद मास्क नहीं लगा रखा था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उनका ही चालान काट दिया। 

delhi police issues challan for not wearing mask | मास्क ...

बोंडी  थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह वाहन चेकिंग के दौरान लोगों व साइकिल सवाल ग्रामीणों का मास्क न  लगाने पर चालान काट रहे थे और थानाध्यक्ष लोगों को मास्क के पहनने की नसीहत  दे रहे थे लेकिन खुद उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था। 

1452 challan in 11 days for not wearing masks in Mohali

कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की तो  अंगोछा पहनने के बावजूद पुलिस ने उनका फेस मास्क संबंधी चालान कर दिया इस बीच पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र को कहीं से इस बात की जानकारी मिली और मास्क पहने बिना जनता से रूबरू होते उक्त थानेदार की फोटो उन्होंने देखी तो तुरंत कार्रवाई करते हुए सोमवार को थानेदार का पांच सौ रूपये का चालान काट दिया। 

After the Chief Ministeradministration became the challaner ...

 पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को कहा ,फेस मास्क साधारण एहतियात जनता , स्वयं अपनी और अपने परिवार और जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा होती है हमारे अधिकारी अगर इस बात का ध्यान नहीं रखेंगे तो  हम जनता को क्या संदेश दे पाएंगे।

Two people were seen on a bike and the police ran - एक बाइक ...

उन्होंने  कहा की  चालान से पुलिस कर्मियों को संदेश देने की कोशिश की है उन्होंने कहा कि इस चालान से हमने जिले के समस्त पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को संदेश देने की कोशिश की है कि हम पुलिस वाले जनता से ऊपर नहीं है बल्कि यदि हम गलती करते हैं तो हम भी इसे कानून के दायरे में आ जाएंगे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PKiHIm
पुलिस वाला लोगो के काट रहा था चालान लेकिन खुद ने नहीं लगा रखा था मास्क ,एसपी को पता चलने पर किया ये काम पुलिस वाला लोगो के काट रहा था चालान लेकिन खुद ने नहीं लगा रखा था मास्क ,एसपी को पता चलने पर किया ये काम Reviewed by N on August 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.