एक बंदर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में अंदर की हरकत देखने लायक है और सोशल मीडिया पर ये विडियो लोगों को पसंद भी आ रहा है इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बंदर को एक गिफ्ट दिया जाता है बंदर गिफ्ट लेते ही खुश हो जाता और फिर बॉक्स को आराम से खोलता है और जैसे ही बॉक्स खोलता है उसे पानी की बोतल निकलती है।

बंदर पानी का बोतल देखते ही खुश होता है और फिर बोतल का ढक्कन खोलने की कोशिश करने लगता है सबसे दिलचस्प बात ये है की जैसे ही बंदर बोतल का ढक्क्न खोलता है और उसके बाद इधर उधर देखता और इंसानों की तरह बोतल को यूज करने से पहले हाथ में मेन्युल बुक लेता है और मजे से देखने लगता है।

बंदर के चेहरे की खुशी देखकर आपको ऐसा लगेगा कि सच में बंदर मैन्युअल बुक पढ़ने के साथ साथ समझ भी रहा है आपको बता दें कि इस वीडियो को द कोल्डेस्ट वाटर नाम की कंपनी ने शेयर किया है इस वीडियो में जो बंदर दिख रहा है उसका नाम जॉर्ज है जो गिफ्ट बॉक्स को अनरैप कर रहा है जिसमें थरमस है।

इस वीडियो को खास कैप्शन के साथ शेयर किया गया है 'जॉर्ज पानी की बोतल रेप कर रहा है निर्देशों और सभी बिन्दुओ का ध्यान से पढ़ रहा है ' वीडियो को यूट्यूब से लेकर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऊपर शेयर किया गया है इसके बाद से यह वायरल हो रहा है वीडियो को मेरी जीत बॉस्केटबॉल खिलाड़ी रक्तचाप मैंने भी अपने ट्विटर से शेयर किया है इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है और अब तक इस वीडियो को 1000000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है वही इस वीडियो पर 30,000 लाइक्स और सात हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके है।
George got a new thermos. Reads the instructions and all... pic.twitter.com/7pwtLWzcvq— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) August 6, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33HGMYj
जब बंदर गिफ्ट में मिला थर्मस तो खोलकर अच्छे इंसानो की तरह किया ये काम ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
August 09, 2020
Rating:

No comments: