मोदी सरकार जल्द ही ला सकती है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड ,यहां जाने उसकी पूरी जानकारी

'वन नेशन वन राशन कार्ड 'के बाद अब केंद्र सरकार 'वन नेशन वन हेल्थ कार्ड' योजना को लागू करने जा रही है। 

pm modi big announce for One Nation One Health Card scheme ...

सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा कर सकते हैं दरअसल सरकार सभी देशवासियों का हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटल करने की तैयारी कर रही है इसके तहत हर व्यक्ति के अब तक हुए ट्रीटमेंट और भविष्य में होने वाले इलाज की जानकारी इसमें शामिल की जाएगी। 

One Nation One Health Card' to be reality soon, PM Modi likely to ...

इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि देश में किसी भी हॉस्पिटल या डॉक्टर के पास जब इलाज कराने जाएंगे तो साथ में आपकी सारी पर्ची  और टेस्ट रिपोर्ट नहीं ले जाना होगा सिर्फ आपकी यूनिक आईडी के जरिए ही डॉक्टर आपका पूरा मेडिकल रिकॉर्ड देख सकेंगे। 

One Nation One Health Card Scheme May be announced on 15 August ...

बताते चलें कि इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सभी अस्पताल क्लीनिक को एक सेंट्रल से लिंक किया जाएगा इसके बाद योजना को फेज वाइज तरीके से इसको लागू किया जाएगा बता दें कि सरकार ने अभी तक इस योजना को लोगों की मर्जी पर छोड़ा है वह चाहे जिसका लाभ नहीं ले सकते हैं या नहीं ले सकते। 

One Nation one Health Card'- लाने की तैयारी ...

सरकार ने अपने बयान में साफ किया है कि आधार कार्ड के आधार पर हेल्थ कार्ड बनाने की सिफारिश की जाएगी लेकिन इसके लिए लोग बाध्य नहीं होंगे इस योजना से जुड़ना या नहीं पूरी तरह से लोगों की मर्जी पर निर्भर करता है आपको बता दें कि सरकार ने इस योजना के पहले चरण के लिए 500 करोड़ का बजट रखा है। 

Health Card - YouTube

सरकार ने बताया कि  योजना के माध्यम से देश का हेल्थ वातावरण बदलने की कोशिश की जा रही है वहीं लोगों की व्यक्तिगत जानकारी सिक्योर और प्राइवेट रहे इसका पूरा ध्यान रखा गया है सूत्रों के मुताबिक इस योजना का दायरा बाद में व्यापक होगा जिसे डॉक्टर ,क्लीनिक ,हॉस्पिटल बल्कि मेडिकल स्टोर्स ,मेडिकल इंश्योरेंस ,प्रोवाइड करने वाली कंपनियां सब इसके जरिए सर्वर से कनेक्टेड रहेगी। 

इसमें गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा किसी भी व्यक्ति के हेल्थ प्रोफाइल इसकी मंजूरी से ही डॉक्टर का हॉस्पिटल का स्टाफ देख जाए देख सकेगा। 


 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PBxDIL
मोदी सरकार जल्द ही ला सकती है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड ,यहां जाने उसकी पूरी जानकारी मोदी सरकार जल्द ही ला सकती है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड ,यहां जाने उसकी पूरी जानकारी Reviewed by N on August 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.