कोरोना काल में ये कम्पनी दे रही है महिलाओ को जॉब ,सेलेरी होगी 50 से डेढ़ लाख तक

कोरोना  संकट के बीच ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट महिलाओं के लिए अच्छी खबर आई है। 

Teachers Face A Summer Of Soul Searching. What Do They Do In The Fall?

एडटेक स्टार्टअप वाइटहेड जूनियर ने कहा है कि वह अपनी प्लेटफार्म के साथ भारत में महिला टीचरों की संख्या बढ़ा  रही है कंपनी रोजाना 220 टीचर्स को प्लेटफार्म से जोड़ रही है अब तक उसकी प्लेटफार्म पर 7,000 से अधिक टीचर है उसकी योजना साल के आखिर तक 20,000 टीचर्स को अपने साथ जोड़ने की है यानी इस साल कंपनी की योजना 13000 और टीचर्स की भर्ती करने की है। 

Five Educators Share Advice for New Teachers - NEA Today

 वाइट हेड जूनियर का हाल ही में  बाईजूस ने अधिग्रहण कर लिया था व्हाइटहेड  जूनियर ने कहा कि भारत ,अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन ,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उसके स्टूडेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है इससे प्लेटफार्म को ज्यादा टीचर्स की जरूरत पड़ रही है। 

Support needed for teachers under stress | Business News

मांग को पूरा करने के लिए वह अपने प्लेटफार्म पर टीचर्स की संख्या बढ़ा  रही है कंपनी ने कहा है कि कोरोना की वजह से डिजिटल एजुकेशन और शिक्षा के नए तरीकों का दौर चल रहा है व्हाइटहेड  जूनियर के संस्थापक और सीईओ करण बजाज ने कहा कि पैरंट्स ने भी ऑनलाइन लर्निंग को हाथों हाथ लिया है। 

12 gifts to send teachers for Teacher Appreciation Week

पेरेंट्स बच्चों की पढ़ाई के लिए इस नए तरीके का पूरा समर्थन कर रहे हैं अभी कंपनी के प्लेटफार्म से जुड़ी टीचरों में 84 फ़ीसदी की उम्र 35 साल से कम है और वह अपने घर पर रहकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं और हर महीने औसतन  पचास हजार से डेढ़ लाख रुपए तक कमा रहे हैं। 

As schools and colleges refuse pay in Karnataka, teachers, staff left in the lurch | The News Minute

अधिकांश टीचर्स के पास ग्रैजुएट डिग्री है आपको बता दें कि इस कंपनी की स्थापना 2018 में हुई थी।  

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Z1bBEg
कोरोना काल में ये कम्पनी दे रही है महिलाओ को जॉब ,सेलेरी होगी 50 से डेढ़ लाख तक कोरोना काल में ये कम्पनी दे रही है महिलाओ को जॉब ,सेलेरी होगी 50 से डेढ़ लाख तक Reviewed by N on September 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.