कोरोना महामारी ने राजस्थान माध्यमिक बोर्ड के पूरे परीक्षा कार्यक्रम को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

मार्च के महीने में लागू लॉक डाउन के चलते बोर्ड के को अपनी परीक्षा ढाई महीने स्थगित करनी पड़ी थी फिर जून के आखिरी सप्ताह में इसे पूरा किया गया इसी के चलते परिणाम निकालने में भी देरी हुई अब इसका असर आगामी परीक्षाओं पर भी पड़ेगा बोर्ड के तमाम प्रयासों के बावजूद अगले वर्ष 2021 में होने वाली परीक्षाएं भी तय समय पर नहीं हो पाएगी उनका भी करीब 2 महीने आगे कितना तय लग रहा है।

हालांकि बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी जारोली की अगुवाई में बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात एक करके इस वर्ष 1 महीने के अंदर सभी नतीजे जारी कर व्यवस्था को कुछ हद तक पटरी पर लाने की कोशिश की थी लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है लिहाजा इसका प्रभाव भी पड़ेगा इस बार नए शिक्षण सत्र में शुरुआत से ही नियमित कक्षाएं नहीं लगने के कारण राजस्थान बोर्ड भी अब सीबीएसई की तर्ज पर अपने पाठ्यक्रम को छोटा करने की कोशिश कर रहा है।

सरकार के आदेश पर कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष और बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी जारोली ने बताया कि कमेटी इसी महीने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी कि इसमें पाठ्यक्रम को कितना छोटा किया जाए उससे जुड़ी सिफारिशें होंगी ऐसे में यह बहुत साफ हो जाता है कि मौजूदा पाठ्यक्रम में कुछहिस्सा कम किया जाएगा इसका असर बोर्ड की परीक्षाओं पर भी देखने का मिलेगा।

अभी तक तो विद्यार्थी मौजूदा पाठ्यक्रम को पूरा पढ़ रहे हैं बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर इस बात से इनकार नहीं करते कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में स्कूल कब खुलेगी नहीं ये भी तय नहीं है।

इन्हीं कारणों को देखते हुए लग रहा है कि बोर्ड अपनी 2021 की परीक्षाओं को 2 महीने आगे खिसका दे इसे विद्यार्थियों को तैयारियां अतिरिक्त समय मिल जाएगा बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेशन जारोली का कहना है कि पाठ्यक्रम समीक्षा समिति की रिपोर्ट के बाद सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा कि परीक्षाएं कितने आगे खिसकाई जाए।

हर बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो जाती है लेकिन इस बार कोरोना के चलते परीक्षाओ को 2 महीने आगे खिसकाया जा सकता है बोर्ड के पास मौजूद साधन और संसाधनों के चलते 1 महीने के अंदर परिणाम निकालने में सक्षम है लिहाजा परीक्षार्थियों के हित में यह बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hUUjQM
2021 बोर्ड परीक्षाओ को लेकर राजस्थान बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम
Reviewed by N
on
September 03, 2020
Rating:
No comments: