पीएम नरेंद्र मोदी ने अगस्त के महीने में आखिरी रविवार को अपने 'मासिक रेडियो 'कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया और युवाओं से अपील की कि वह भी इसमें अपना पूरा योगदान दें' मन की बात' के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में देश के युवाओं के सामने एक ऐप इन्नोवेशन चैलेंज रखा गया है इसे आत्मनिर्भर भारत ऐप इन्नोवेशन चैलेंज में हमारी युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
"इनमें एक App है, कुटुकी kids learning app. ये छोटे बच्चों के लिए ऐसा interactive app है जिसमें गानों और कहानियों के जरिए बात-बात में ही बच्चे math science में बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसमें activities भी हैं, खेल भी हैं।" - पीएम श्री @narendramodi .#MannKiBaat pic.twitter.com/lg6fzHXRp9— Mann Ki Baat Updates (@mannkibaat) August 30, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कर रहे हैं तो हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना है हर क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाना है उन्होंने आगे का आज के नतीजे देखकर आप भी जरूर प्रभावित होंगे।
"इसी तरह एक micro blogging platform का भी app है।इसका नाम है कू - K OO कू । इसमें, हम, अपनी मातृभाषा में text, video और audio के जरिए अपनी बात रख सकते हैं, interact कर सकते हैं ।"— Mann Ki Baat Updates (@mannkibaat) August 30, 2020
काफी जांच के बाद अलग-अलग कैटेगरी में लगभग दो दर्जन एप्स को अवार्ड भी दिए गए हैं इसके बाद उन्होंने चार कमाल के स्वदेशी एप्स का भी जिक्र किया और साथ ही यह काम करते हैं हम आपको पीएम मोदी द्वारा बताए गए उन चार एप्स के बारे में बताते हैं।
"एक app है Ask सरकार ।इसमें chat boat के जरिए आप interact कर सकते हैं और किसी भी सरकारी योजना के बारे में सही जानकारी हासिल कर सकते हैं, वो भी text, audio और video तीनों तरीकों से । ये आपकी बड़ी मदद कर सकता है ।"— Mann Ki Baat Updates (@mannkibaat) August 30, 2020
"एक और app है, step set go. ये fitness App है।आप कितना चले, कितनी calories burn की, ये सारा हिसाब ये app रखता है, और आपको fit रहने के लिये motivate भी करता है।"- पीएम श्री @narendramodi .
— Mann Ki Baat Updates (@mannkibaat) August 30, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34ZADYj
'मन की बात 'में पीएम मोदी ने किया इन स्वदेशी एप्स का जिक्र ,ऐसा क्या है इन एप्स यहां जाने
Reviewed by N
on
September 03, 2020
Rating:
No comments: