शार्ट वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक भारत में बैन हो चुका है सरकार ने इस एप को बैन तो कर दिया लेकिन लोगों को धोखा देने के लिए इसकेअलग-अलग वर्जन को लेकर मैसेज आ रहे हैं।

दरअसल कई लोगों को एक संदिग्ध एसएमएस मिला जिसमें लिखा है कि टिकटॉक भारत में वापस आ गए हैं इस s.m.s. में 'टिक -टॉक प्रो' नाम की apk फाइल का लिंक है ऐसे में टिकटॉक को चाहने वाले कई लोग अब फोन में इसे डाउनलोड कर रहे हैं हालांकि ऐसा करना आपके फोन और आपकी निजी डाटा के लिए खतरनाक हो सकता है।

इस मैसेज में लिखा है कि टिकटॉक इंडिया में वापस आ गया नए फीचर्स के साथ अब फिर से क्रिएटिव वीडियो बनाया जा सकता है निचे दी गयी लिंक से इसे डाउनलोड करें इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है जो apk फाइल का है इस लिंक पर लिंक क्लिक करके आप apk एप्स का स्टोर खुल जाता है जहां से यूजर इसे असली टिक टॉक समझ कर डाउनलोड कर रहे हैं।

ज्यादातर मामलों में ऐसे लिंक खोलने पर फोन अननोन ऐप को इंस्टॉल करने की परमिशन मांगता है इसके बाद जब यूजर सेटिंग में जाकर परमिशन ऑन कर देता है तो उसे इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिल जाता है और ऐप ऐप आसानी से फोन में काम करने लगती है जो लोग apk फाइल डाउनलोड करके चला रहे हैं उन्हें पता नहीं है कि वह कितने बड़े खतरे को बुलावा दे रहे हैं सबसे पहले बता दे कि जब भी कोई फाइल ऑफीशियली मौजूद नहीं होती और आप उसकी apk फाइल इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो यह आप यह पता नहीं लगा पाते कि उसमें क्या मोडिफिकेशंस किए गए हैं यानी यह साफ है कि इससे आपके फोन में आसानी से मेल में या स्पाइवेयर घुस सकता है।

इसके बाद आपका प्राइवेट डाटा apk फाइल डेवलपर के पास ट्रांसफर हो सकता है इतना ही नहीं आपने यह भी ध्यान दिया होगा कि जब भी हम कोई नई ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपसे कई चीजों की परमिशन मांगता है जिसमें कैमरा ,ऑडियो ,गैलरी ,कांटेक्ट ,लोकेशन जैसे ऑप्शन आते हैं तो अगर आप इंफॉर्मेशन को ब्लॉक कर देते हैं तो डेवलपर का पता चल जाता है कि आप कहां जा रहे हैं किस से बात कर रहे हैं यही नहीं डेवलपर फोन का पूरा एक्सेस चला जाता है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31UkYYi
क्या आपको भी टिकटोक इंस्टॉल करने के लिए आ रहे है मेसेज तो हो जाये अलर्ट
Reviewed by N
on
September 03, 2020
Rating:
No comments: