इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ऑफिस में नहीं मिली ढंग की चाय तो लाखो की नौकरी छोड़ बना इनिजियर चायवाला

इंटरनेट पर आपने कई ऐसी स्टोरीज देखी होगी जहां लोगों ने अच्छी खासी नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया है।

Engineer 'chaiwala' sets an example for the youths

लेकिन एक सॉफ्टवेयरइंजीनियर ने इसलिए नौकरी छोड़ दी क्योंकि उसे सुकून नहीं मिल रहा था उसने अपने सुकून के लिए चाय का  ठेला लगाना शुरू किया है जिसका  नाम उसने 'इंजीनियर चायवाला' रखा है आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण  तस्वीर को शेयर किया है जो काफी वायरल हो रही है।

Chaiwala engineer - Mumbai, Maharashtra | Facebook


तस्वीर में चाय का ठेला दिख रहा है जहां इंजीनियर चाय बना रहा है इंजीनियर चाय वाला लिखा हुआ है वह  इम्युनिटी चाय और चाय मसाला बेच रहा है इसके लिए साउथ इंडियन कॉफी 15 रूपये और तर्री पोहा ₹12 में बेच रहे हैं निचे उन्होंने लिखा की उन्होंने चाय बेचने का फैसला क्यों किया है। 


India: Unhappy with his work, a software engineer leaves his job, becomes a 'Chaiwala' (tea seller) | India – Gulf News

 ठेले के नीचे लिखा है कि वैसे तो मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं मैं कई कंपनियों जैसे विप्रो ,बिजनेस इंटेलिजेंस ,ट्रस्ट सॉफ्टवेयर में काम कर चुका हूं जहां पैसे तो काफी मिलते थे लेकिन सुकून नहीं मिलता था मैं हमेशा से ही बिजनेस करना चाहता था हर रोज मेरी टेबल पर चाय आती थी पर मुझे कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली मैं हमेशा से चाय का शौकीन रहा हूं।

Best places in Abu Dhabi and Dubai for karak chai - The National

 मैं चाहता हूं कि एक लाजवाब चाय पीने को मिले  तो मैंने चाय से ही  अपने बिजनेस की छोटी की शुरुआत की और मैं बन गया इंजीनियर चायवाला।

7 Places for the Best Karak Chai in Dubai – UAE TIMES ONLINE

अवनीश शरण ने तश्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आज के समय में इतनी इमानदारी कहां दिखती है सब कुछ साफ-साफ बता दिया है इन्होंने !! नौकरी की संतुष्टि के साथ इंजीनियर चाय वाला 'इस पोस्ट को 30 अगस्त को शेयर किया गया था जिसे 3000 से ज्यादा लाइक मिल चुकी हैं और 400 से ज्यादा रिट्रीट्स भी हो चुके हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32QQDt5
इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ऑफिस में नहीं मिली ढंग की चाय तो लाखो की नौकरी छोड़ बना इनिजियर चायवाला इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ऑफिस में नहीं मिली ढंग की चाय तो लाखो की नौकरी छोड़ बना इनिजियर चायवाला Reviewed by N on September 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.